Loading...
अभी-अभी:

लाखों रुपये की लागत से किये गए प्लान्टेशन में वनकर्मियों द्वारा बड़े पैमाने पर गड़बड़ी..

image

Sep 23, 2019

प्रशांत चौरसिया : दमोह के हटा वन परिक्षेत्र अंर्तगत आने वाली करकोई वीट में लाखों रुपये की लागत से किये गए प्लान्टेशन में वनकर्मियों द्वारा बड़े पैमाने पर गड़बड़ी करके कागज़ो में हरियाली दिखाने का मामला सामने आया है। करकोई गांव वीट में वन विभाग द्वारा 2017-18 में किये गए प्लान्टेशन में फर्जीवाड़े का खुलासा भोपाल से आये अधिकारियों के निरीक्षण के बाद सामने आया है। 

करकोई वीट में वन विभाग द्वारा पहले चरण में 20 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर करीब 37000 पौधे लगाने के लिये कार्य किया जाना था लेकिन भोपाल वन मंडल अधिकारियों के निरीक्षण में यहां प्लान्टेशन और पोधारोपण में खमियाँ उजागर होने पर नाराजगी जाहिर कर सम्बंधित अधिकारियों को तलब करने की बात सामने आई है। यहां दूसरे वर्ष मे पुनःकुछ पौधारोपण किया गया है। अधिकारियों के संयुक्त निरीक्षण में वहां प्लान्टेशन नहीं पाया गया,गढ्ढे भी मानक स्तर के नहीं थे जिसको लेकर अधिकारियों का कहना है कि दोषी वनकर्मियों पर कार्यवाही की जाएगी।