Loading...
अभी-अभी:

सोलर प्लांट में आई तकनीकी खराबी के कारण 20 दिनों से बिजली की सप्लाई बन्द, अँधेरे में डूबा पूरा गाँव

image

Feb 14, 2019

अजय गुप्ता- जिले के ऐसे कई वनांचल ग्राम है जहां पर आज तक बिजली नहीं पहुंच सकी है। ऐसे गांव को सौर ऊर्जा से रोशन किया गया है, लेकिन क्रेडा विभाग के द्वारा लाखों रुपए खर्च कर लगाया गया सौर ऊर्जा प्लांट मेंटनेस की कमी की वजह से महज शोपीस बनकर रह गया है। जिसकी वजह से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोरिया जिले के सोनहत विकासखंड के वनांचल ग्राम तंजरा का है। जहां पर रात के अंधेरे में गांव को रोशन करने वाला सोलर प्लांट लगभग पिछले 20 दिनों से बंद है और पूरा गांव अंधेरे की साए में डूबा हुआ है।

ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं, चंद दिनों बाद ही स्कूली परीक्षा शुरू

ग्रामीणों ने बताया -सोलर प्लांट में आई तकनीकी खराबी के कारण गांव में पिछले 20 दिनों से बिजली की सप्लाई पूर्ण रूप से बन्द है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं देता और ना ही किसी प्रकार का मेंटेनेंस का कार्य संबंधित विभाग के द्वारा कराया जाता है। जिसकी वजह से वर्तमान समय में पूरा गांव सौर संयंत्र की रोशनी के लिए तरस रहा है। रात में अंधेरा हो जाने की वजह से जहां जंगली जानवरों का, कीड़े मकोड़े का डर बना रहता है, वहीं स्कूली बच्चे भी बिजली नहीं होने से पढ़ाई नहीं कर पा रहे। चन्द दिनों के बाद ही स्कूली परीक्षाएं शुरू होने वाली है। उनकी पढ़ाई का भी नुकसान हो रहा है। कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में जब विभाग के लोगों से बात की, तो उनका कहना है कि बैटरी में खराबी है। बैटरी आने के बाद ही प्लांट शुरू हो सकेगा।