Loading...
अभी-अभी:

राजिम माघी पुन्नी मेला की तैयारियों की सुस्त रफ्तार

image

Feb 13, 2019

पुरूषोत्तम पात्रा- सरकार राजिम माघी पुन्नी मेला को नये नाम और नये स्वरुप के साथ पेश करने में जुटी है। सरकार ने इस बार सब बाह्य आडंबर खत्म करके वास्तविक स्वरूप में राजिम माघी पुन्नी मेला मनाने का निर्णय लिया है। तैयारियां भी इस प्रकार से की जा रही है, हालांकि तैयारियों की रफ्तार बहुत धीमी है।

तैयारियों को लेकर प्रभारी मंत्री व अधिकारियों की बैठक

जानकारों की मानें तो जिस गति से तैयारियां चल रही हैं, उसके हिसाब से समय पर पूरी हो पायेंगी यह कहना मुश्किल लग रहा है। मुख्य मंच से लेकर साधु संतों के रुकने के लिए पंडाल, स्वागत द्वार, पेयजल और विद्युत व्यवस्था के अलावा शासकीय प्रदर्शनियों का काम अब तक शुरु नहीं हो पाया है। जबकि मेले में अब महज 5 दिन शेष बचे हैं। तैयारियों को लेकर खुद प्रभारी मंत्री अधिकारियों की दो बैठक ले चुके हैं उसके बावजूद भी तैयारियां कछुवा चाल से चल रही हैं।