Loading...
अभी-अभी:

गरियाबंद में अधिकारी राज, जनप्रतिनिधियों तक की सुनने को तैयार नहीं अधिकारी

image

Feb 13, 2019

पुरूषोत्तम पात्रा- गरियाबंद में अधिकारी राज हावी है। इतनी हावी कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों तक की सुनने को तैयार नहीं हैं। अधिकारी ना तो जनप्रतिनिधियों द्वारा बुलायी गयी बैठकों में शामिल होना मुनासिब समझते हैं और ना ही उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना जरुरी समझते हैं। ऐसा एक दो बार नहीं बल्कि कई बार सामने आ चुका है, जब अधिकारी जनप्रतिनिधियों को दरकिनार करते रहे हैं।

अधिकारी पंचायत की सामान्य सभा की बैठक से रहे नदारद

ऐसा ही एक मामला देवभोग जनपद पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में देखने को मिला। बैठक से 11 अधिकारी नदारद थे। ऐसा नहीं है कि अधिकारियों को पहले से इसकी सूचना ना दी गयी हो या फिर अधिकारी इस तरह पहली बार बैठक से नदारद हुये हों, बल्कि अधिकारियों ने बैठक में शामिल ना होने की एक परापंरा बना ली है। जनपद अध्यक्ष नेहा सिंघल और जनपद सीईओ मोहनीश देवांगन के मुताबिक अधिकारी कई बार बैठकों से नदारद रह चुके हैं। जिसके चलते कई बडे फैसले बैठक में नहीं हो पा रहे हैं। हालांकि जनपद सीईओ ने इस बार मामले को गंभीर मानते हुए जिला पंचयात सीईओ और कलेक्टर के माध्यम से दोषी अधिकारियों के खिलाफ नोटिस जारी करने का भरोसा दिलाया है। वहीं जनपद सदस्यों ने नदारद अधिकारियों के खिलाफ सामूहिक निंदा प्रस्ताव पास करके अपनी नाराजगी व्यक्त की है।