Loading...
अभी-अभी:

रेवतपुर में ट्रकों के चलने से घरों में जमीं धूल की परतें, लोग दमा जैसी बीमारियों से हो रहे ग्रस्त

image

Dec 3, 2018

सुनील पासवान : बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत रेवतपुर में ट्रकों के तेज रफ्तार से दौडने और लगातार हो रहे हादसों से ग्रामीण बेहद परेशान हैं। ट्रकों के चलने से घरों में धूल की बड़ी परत जम गई है और लोग दमा जैसी बिमारियों से ग्रस्त हो गए हैं। बता दें कि लगातार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने आज खुद मोर्चा खोल दिया और सबसे पहले सडक पर पानी डाला।

ग्रामीणों के सडक पर आने से दर्जनों की संख्या में ट्रकों की लंबी कतार लग गई और काफी देर उनके पहिए जमे रहे। ग्रामीणो ने कहा की ये पंचायत की सडक है और प्रधानमंत्री सडक योजना से इसका निर्माण हुआ है,भारी वाहनों का चलना इस पर प्रतिबंध है लेकिन हाई और बडी बडी ट्रकें तेज रफतार से इस पर दौड रही हैं। ग्रामीणों का कहना है की प्रतिदिन 200 से अधिक ट्रकें इस पर दौडती हैं जिससे सडक तो पूरी तरह खराब हो ही गया है आए दिन हादसे का भय बना रहता है।

ट्रकों के रोज दौडने से पूरा गांव धूल से प्रभावित है और सभी के घरों में धूल की बडी परत जम गई है, धूल के लगातार उडने से लोग बीमार भी हो रहे हैं और उन्हें दमा जैसी गंभीर बीमारी भी हो गई है। मामले में एसडीएम ने कहा की इसकी शिकायत उन्हें मिली है और इस पर धारा 134 के तहत कार्रवाई करने की बातें कर रहे हैं।