Loading...
अभी-अभी:

जेयू में डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो से मान्यता नहीं मिलने पर छात्रों का प्रवेश अटका

image

Dec 3, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा : जीवाजी विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षण संस्थान को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो से मान्यता नहीं मिलने से छात्रों का प्रवेश लटका हुआ है। हालांकि विश्वविद्यालय का कहना है कि मान्यता की कार्यवाही दिसंबर में पूरी कर ली जाएगी और दिसंबर में ही छात्रों को प्रवेश दे दिया जाएगा। 

दरअसल डिस्टेंस एजुकेशन काउंसिल के बदले हुए नियमों के अनुसार दूरस्थ शिक्षण संस्थान में कोर्स के हिसाब से शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है। अब तक जीवाजी विश्वविद्यालय में संपर्क कक्षाओं के दौरान ही शिक्षकों को बाहर से बुलाने की प्रथा रही है। लेकिन ब्यूरो का कहना है कि अब पूरे साल पढ़ाने के लिए शिक्षक रखने होंगे जो छात्रों को गाइड करेंगे। 

विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि छात्रों को पढ़ाने के लिए अतिथि शिक्षकों को चयनित किया जा रहा है जो साल भर छात्रों को पढ़ाएंगे। ब्यूरो की दिसंबर के आखिरी में बैठक होनी है। जिसमें दूरस्थ शिक्षण संस्थान की मान्यता पर फैसला होगा। दरअसल इस संस्थान में पीजी के 14 कोर्स यूजी के पांच डिप्लोमा और सर्टिफिकेट के चार चार कोर्स संचालित हैं। इन सभी कोर्सों में हर साल लगभग पांच हजार से ज्यादा छात्र प्रवेश लेते हैं लेकिन इस बार डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो ने कोर्स के हिसाब से शिक्षकों को रखने संबंधित शर्त के चलते मान्यता पर रोक लगा दी है। 

हालांकि विश्वविद्यालय का कहना है कि मान्यता संबंधी शर्तों को पूरा कर लिया जाएगा और छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया से लेकर उनकी परीक्षा तक कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। गौरतलब है कि हर साल लगभग सितंबर महीने में ही दूरस्थ शिक्षण संस्थान में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाती है।