Loading...
अभी-अभी:

दुर्ग एसएसपी ने पुलिसकर्मियों पर लिया एक्शन, 9 पुलिसकर्मियों का वेतन वृद्धि रूकी

image

Dec 8, 2019

चंद्रकांत देवांगन : एसएसपी अजय यादव ने पुलिस थाने से अपराधियो के फरार होने और मारपीट के मामले में विलम्ब से प्रकरण दर्ज करने के मामले में 9 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की है। जिसमें 2 उपनिरीक्षक,2 प्रधान आरक्षक,2 आरक्षक व् 3 महिला आरक्षको की एक साल की वेतन वृध्दि रोक दी है। वहीं एसएसपी ने सुपेला थाना प्रभारी गोपाल वैश्य व रानीतराई के तत्कालीन थाना प्रभारी बसंत खालको की वेतन वृध्दि रोकने के लिए एसएसपी ने प्रस्ताव बनाकर आईजी विवेकानंद सिन्हा में पत्र भेज दिया गया है।

सुपेला थाना प्रभारी की लापरवाही 
महिला थाने से 13 नवबंर को धोखाधड़ी के महिला आरोपी महिला आरक्षक के जेब से चाबी निकालकर फरार होने के मामले में महिला आरक्षकों द्वारा कार्य में लापरवाही करना पाया गया जिसमे महिला आरक्षक ममता वासनिक,सेवंती कुसरे और हुलसी यादव है वही सुपेला थाना में 25 नवम्बर को एक बदमाश द्वारा थाने में आरक्षक को धक्का देकर फरार होने के मामले में ड्यूटी पर तैनात आरक्षक कमलकांत व प्रधान आरक्षक समेत सुपेला थाना प्रभारी की लापरवाही सामने आया है। 

पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही
वहीं रानीतराई थाना क्षेत्र में वर्ष 2014 में प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट करने वाले के खिलाफ प्रकरण दर्ज नही करने के मामले में तत्कालीन थाना प्रभारी,एएसआई दिलीप और आरक्षक रुपानंद साहू की लापरवाही पाई गया। एसएसपी अजय यादव ने बताया कि अभिरक्षा में आये अपराधी की सुरक्षा करना भी पुलिस का दायित्व है। जिनका सभी को पालन करना चाहिए एसएसपी ने तीन थानों में लापरवाही पाई गई। जिसमें विवेचना और कार्य में लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की गई और आगे भी लापरवाही करने वालो के खिलाफ इस तरह की कार्यवाही की जाएगी।