Loading...
अभी-अभी:

बुनियादी सुविधाओं के लिए ग्रामीणों से मदद की गुहार लगा रहा शिक्षा विभाग

image

Aug 22, 2019

पुरूषोत्तम पात्रा : प्रदेश सरकार बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लाख दावे करें मगर गरियाबंद में शिक्षा विभाग बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने में भी अक्षम साबित हो रहा है, विभाग के अधिकारियों ने बुनियादी सुविधायें उपलब्ध कराने में ग्रामीणों से मदद की गुहार लगायी है।

बच्चों के बैठने लायक स्थिति में नहीं है भवन
जी हां आप सही सुन रहे है, गरियाबंद में शिक्षा विभाग की स्थिति इतनी दयनीय हो गयी है कि विभाग को अब बुनियादी सुविधाओं के लिए भी ग्रामीणों की मदद लेने पर मजबूर होना पडा है, राजीव गॉधी शिक्षा मिशन देवभोग के ब्लॉक स्त्रोत समन्वयक खुद ग्रामीणों की मदद लेने की बात कह रहे है, दरअसल देवभोग विकासखंड के कुरलापारा प्रथामिक शाला के शिक्षक और ग्रामीणों द्वारा जब भवन में बच्चों के बैठने लायक स्थिति नही होने की जानकारी उनको दी तो उन्होंने ग्रामीणों पर ही व्यवस्था करने का बोझ डाल दिया।

20 साल पहले बनाया गया था भवन
जिस कुरलापारा स्कूल भवन की हम बात कर रहे है ये 20 साल पहले बनाया गया था और पिछले दो साल से पुरी तरह जर्जर हो चुका है। छत और दीवारों में जगह जगह दरारे आ चुकी है, ग्रामीण और खुद शिक्षक कई बार उच्चाधिकारियों को इस बात से अवगत भी करा चुके है, मगर आजतक कोई जिम्मेदार वहां झांकने तक नहीं गया, किसी अनहोनी के डर से शिक्षक बच्चों को खुले में ही बिठाकर पढ़ा रहे हैं, बारिश के दिनों में भी बच्चों को बाहर बैठकर ही पढाई करने पर मजबूर होना पड रहा है।

दो साल से जानकारी होने के बाद भी शिक्षा विभाग भवन की व्यवस्था नहीं करवा पाया, यही नहीं अब भवन कब तक बन जायेगा अधिकारी ये बताने की स्थिति में भी नही है, ऐसे में कहना गलत नही होगा कि गरियाबंद जिले में शिक्षा विभाग के हालात ठीक नही है।