Loading...
अभी-अभी:

4 सुत्रीय मांगो को लेकर शिक्षाकर्मियो ने किया धरना प्रदर्शन, कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

image

Aug 29, 2018

शशि देवांगन - जिले भर के हजारो सहायक शिक्षक पंचायत एवं सहायक शिक्षक लो कल बाड़ी के शिक्षकों ने अपनी चार सूत्रीय मांग को लेकर कलक्ट्रेट के सामने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और धरना प्रदर्शन किया, वहीं पंचायत शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष शंकर साहू ने कहा की उनकी चार सुत्रीय मांग वर्ग तीन की वेतन विषंगति दूर करने, हाथ वर्ष का बंधन समाप्त कर, क्रमोन्नति वेतनमान एवं अनुकम्पा नियुक्ति की मांग है जिसको राज्य सरकार से पूरी करने के लिए आंदोलन और धरना पर्दर्शन करने की बात कही और कहा की सरकार यदि इन मांगो को नहीं मानती तब आने वाले पांच सितम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की बात कही।

सरकार पर भेदभाव करने के लगे आरोप

सरकार ने शिक्षक कर्मियो की सभी मांगो को पूरा करने की बात कही थी और सरकार पर भेदभाव करने का आरोप भी लगाया है वहीं आज हजारो की संख्या में अपनी चार सूत्रीय मानगो को लकेर शिक्षक पंचायत के शिक्षकों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया वहीं जिले में की स्कूलों में आज इन शिक्षकों की धरना प्रदर्शन के चलते स्कूल नहीं खुले, वहीं धरना प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों नेहा खंडेलवाल का कहना है की सरकार जब तक चारो मांगो को नहीं मानती तब तक आंदोलन को जारी रखने की बात कही।

मांगे पूरी न होने पर किया जायेगा उग्र आंदोलन

शिक्षक बच्चो के भविष्य को कैसे गढ़ेंगे और बनाएंगे और कहा की धरना प्रदर्शन के वजह से बच्चो के हो रहे पढ़ाई के नुकसान के लिए सरकार को जवाबदार कहा की जब शिक्षकों का भविष्य ही अँधेरे में है तो बच्चो का भविष्य कैसे बनेगा, और मांग पूरी नहीं होने पर आगे उग्र आंदोलन करने की बात कही जब शिक्षक ही अपनी मानगो को लकेर धरना प्रदर्शन और आंदोलन करे तब बच्चो के भविष्य का क्या होगा आज हजारो शिक्षकों के द्वारा चुनावी वर्ष में अपनी विभिन्न मागों को लकेर जिले भर में हड़ताल किया जा रहा और शिक्षकों के इस हड़ताल से बच्चो का भविष्य अँधेरे में है बहरहाल देखना होगा की जिला प्रशासन आगे क्या कार्यवाही करती है और इन शिक्षकों की मांग कब तक पूरी होगी?