Loading...
अभी-अभी:

निर्वाचन आयोग मतदाताओ को जागरूक करने के लिए अपना रहा तरह-तरह के पैंतरे

image

Oct 17, 2018

आशुतोष तिवारी - बस्तर मे पहले चरण मे होने वाले मतदान को देखते हुए निर्वाचन आयोग मतदाताओ मे जागरूकता लाने तरह तरह के पैंतरे अपना रहा है और इसी कडी मे जिला प्रशासन अब ग्रामीण अंचलो के आदिवासियो को मतदान के लिए जागरूक करने ऐसे युवाओ की मदद ले रही है जो बस्तर जिले के ग्रामीण क्षेत्रो मे जाकर स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से लोगो तक चुनाव आयोग की बात पंहुचायेगें।

जिला प्रशासन ने इस अभियान के लिए 634 पंचायत युवा मित्रो का चयन किया है जो स्वीप के सभी कार्यक्रमो के जानकार है, बस्तर कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत युवा मित्रो की यह टीम चित्रकोट, बस्तर और जगदलपुर विधानसभा के ग्रामीण अंचलो मे चौपाल लगाकर मताधिकार संबधी जानकारी लोगो को देंगे, इसके लिए नुक्कड नाटक के साथ जागरूकता के लिए चलाये जा रहे विभीन्न साधनो का भी उपयोग युवा मित्र करेंगे यह युवा मित्र लोगो को मतदान के लिए जागरूक करने के साथ ही प्रत्याशियो के चयन संबधी जानकारी भी देंगे साथ ही अधिक अधिक लोग मतदान करें।

ऐसा वातावरण तैयार करने की कोशिश भी युवा मित्रो द्वारा की जायेगी यह पहला मौका है जब बस्तर जिले मे मतदाताओ को जागरूक करने निर्वाचन आयोग इन पंचायत युवा मित्रो की सहायता ले रही है जिला प्रशासन द्वारा यह कयास लगाया जा रहा है कि इस पंचायत मित्रो के माध्यम से निश्चित ही बस्तर मे मतदान का प्रतिशत बढेगा और लोगो मे मताधिकार के प्रति जागरूकता भी आयेगी।