Loading...
अभी-अभी:

हाथियों ने रोका मुख्यमार्ग लोगों की उमड़ी भीड़, वन विभाग की समझाइश नाकाम

image

May 5, 2018

हाथियों का एक महादल धरमजयगढ़ रायगढ़ मुख्यमार्ग में दिन रहते सरिया नाला सड़क के बीच आ निकला जिससे हाइवे मार्ग घंटो तक बाधित हो गया। इसमें ख़ास बात ये रही की दल में हाथी का एक नन्हा शावक भी शामिल था जिसे देखने लोगो की भीड़ इकट्ठी हो गई सड़क के दोनों छोर पर पूरी तरह जाम लग गया हाथी देखने लगातार भीड़ उमड़ती रही। लोग नन्हें शावक को देखने तथा उसका फ़ोटो लेने हाथी के बिलकुल करीब चले गए थे जो निसंदेह भयंकर खतरे को दावत था जैसे ही इस बात जानकारी वन विभाग को हुई पूरा वन अमला भारी तादाद में मौके पर पहुंचा और हाथी का नज़ारा कर रहे उत्सुक भीड़ को संभालने सड़क खाली करवाने की कवायद में लग गया ताकि फिर कोई बड़ी घटना न घट जाए।

वन विभाग की लोगो को समझाईश
वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी बार-बार लोगो को समझाईश दे रहे थे कि हाथी से दूरी बनाए रखे उनका फोटो न ले हाथियों को जाने दें लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे फिर काफी समझाईश के बाद सड़क को शांत किया गया तब जाकर हांथी का दल सड़क को छोड़ जंगल की ओर गए और जाम खुल सका।

वन विभाग की लापरवाही
यहां गौर करने वाली बात है वन विभाग की इतनी समझाईश के बाद भी लोग हाथी के काफी करीब से फ़ोटो और वीडियो लेने से बाज नहीं आए। बता दें सप्ताह भर पहले धरमजयगढ़ क्षेत्र के कोयलार गाँव में चार फल तोड़ने गए एक ही परिवार के चार लोगो को हाथियों ने कुचलकर मार डाला था बावजूद लोग तमाशबीन बनकर हाथी को देखने गए थे जो कहीं न कहीं लोगो की लापरवाही एवं धूर्त मूर्खता को बयाँ करता है ।