Loading...
अभी-अभी:

राजकीय शोक के बाद भी स्कूली शिक्षा मंत्री ने गरमाई राजिम विधानसभा की सियासत

image

Aug 20, 2018

पुरूषोत्तम पात्रा : चुनावी मौसम में टिकट वितरण से पहले दावेदारों के दिल की धडकनें तेज होना आम बात है, मगर जब कोई बडा नेता अचानक किसी खास शख्स से गुपचुप बात करके चला जाये तो टिकट के बाकी दावेदारों की धडकने तेज होना स्वभाविक बात है।

राजकीय शोक के बाद भी स्कूली शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने सांसद चंदूलाल साहू के साथ स्थानीय संगठन को सूचना दिये बैगर अचानक गरियाबंद जिले के सिरकट्टी आश्रम पहुंचकर राजिम विधानसभा की सियासत गरमा दी है, हालांकि मंत्री ने इसे अपना सामान्य दौरा बताया है, मगर राजनीति के जानकर इसके कई मायने निकाल रहे है, कुछ महीने पहले सीएम रमनसिंह ने इसी आश्रम का दौरा किया था और अब चुनावी माहौल में अचानक शिक्षा मंत्री के दौरे ने इलाके की सियासत तेज कर दी है, यही नही मीडिया को दिये अपने बयान में भी उऩ्होंने जिस अंदाज में जवाब दिया कि उससे राजिम विधानसभा से टिकट के दावेदारों की धडकने बढना लाजमि है।

सिरकट्टी आश्रम की ख्याति किसी से छुपी नही है, आश्रम का राजिम विधानसभा सहित आसपास की बिन्द्रानवागढ, कुरुद और अभनपुर विधानसभा में अच्छा खासा प्रभाव है, यदि आश्रम के संचालक खुद चुनाव लडते है या किसी पार्टी का प्रचार करते है तो चुनावी परिणाम बदल सकते है, हालांकि सिरकट्टी आश्रम के संचालक गोवर्धन शरण महाराज ने भाजपा में शामिल होने या पार्टी की तरफ से किसी प्रकार का चुनाव नही लडने की बात से खंडन कर दिया है, मगर मंत्री के साथ सिरकट्टी आश्रम पहुंचे सासंद चंदूलाल साहू ने जिस अंदाज में मिडिया को जवाब दिया उससे यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि आऩे वाले दिनों में भाजपा राजिम विधानसभा में नये समीकरण बनाने की तैयारी में है।

चुनावी सर्वे से चिंतित भारतीय जनता पार्टी जिस तरह एक एक सीट पर जीतने वाले प्रत्याशी की खोजबीन में जुटी है, उसी तरह सिरकट्टी आश्रम में पहले सीएम का आना और अब अचानक स्कूली शिक्षा मंत्री का आश्रम पहुंचना महज इत्तेफाक नही हो सकता है, खैर सिरकट्टी आश्रम की आगमी चुनाव में क्या भूमिका रहेगी ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा मगर फिलहाल स्कूली शिक्षा मंत्री के अचानक दौरे ने राजिम विधानसभा से टिकट के दावेदारों की बैचानियां जरुर बढा दी है।