Loading...
अभी-अभी:

धरमपुर जलाशय को लेकर किसानों का फूटा गुस्सा, चुनाव के बहिष्कार की कही बात

image

Sep 5, 2018

हाकिम नासिर : महासमुंद में आज अपूर्ण धरमपुर जलाशय को लेकर आज किसानों का गुस्सा फूट पड़ा, बांध पूर्ण किये जाने की मांग को लेकर सैकडों किसानों ने आज कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया और अपनी मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। जहां किसान निर्माण पूर्ण नहीं होने पर चुनाव के बहिष्कार की बात कह रहे है, वही आला अधिकारी इसे शासन स्तर का मामला बता रहे हैं।

आपको बता दें कि बागबााहरा विकास खण्ड के ग्राम परसदा ,धरमपुर ,बिजराडीह के लगभग 500 किसानो के 1500 एकड़ खेती के लिए वर्ष 2002 में धरमपुर जलाशय का निर्माण प्रारंभ हुआ, जिसका 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। केवल 20 प्रतिशत कार्य बाकी है, जो आज तक पूर्ण नही हो पाया है। वर्ष 2002 में इस जलाशय को 4 करोड़ में बनना था जो किसी कारणवस नही बन पाया, वर्तमान में इस जलाशय की लागत 11 करोड़ हो गई है।

चूंकि जलाशय में वन विभाग की लगभग 42 हक्टेयर जमीन के लिए 8 करोड़ रूपये देने है जिस पर वित विभाग ने आपत्ति लगा दी है जिससे किसान आक्रोशित है और जलाशय का निर्माण नही होने पर विधान सभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दे रहे है। इस पूरे मामले में अपर कलेक्टर का कहना है कि य़ह शासन स्तर का मामला है जिसका जल्द निराकरण कर लिया जायेगा।

गौरतलब है कि जलाशय के लिए 45 हेक्टेयर निजी जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है और 42 हेक्टेयर वन विभाग की जमीन के एवज में राजस्व की जमीन वन विभाग को हस्तांतरण किया जा चुका है जिसकी स्वीकृति भारत सरकार के वन और पर्यावरण मंत्रालय द्वारा मिल चुकी है उसके बावजूद वित्तीय विभाग द्वारा आपत्ति लगाना किसानों के समझ से परे है और यही कारण है कि किसान आंदोलन कर रहे है और आचार संहिता से पहले कोई निर्णय नहीं लेने पर प्रभावित होने वाले 5 गांव के किसान चुनाव का बहिष्कार करने की बात कर रहे हैं।