Loading...
अभी-अभी:

नवीनतम वाहन साॅफ्टवेयर 4.0 से बढेंगी सुविधाएं, रजिस्ट्रेशन में नहीं आएगी अब कोई बाधा

image

Dec 1, 2018

दिलशाद अहमद : सूरजपुर जिले में समस्त यात्री वाहन, स्कूल बस, स्टाफ बस, माल वाहक वाहन सहित अन्य स्वामियों को वर्तमान में वाहनों से संबंधित कार्य वाहन 2.0 साॅफ्टवेयर के माध्यम से किया जा रहा था जिसको शासन के निर्देशों के अनुसार नवीन संस्करण वाहन 4.0 साॅफ्टवेयर वाहन प्रोग्राम के माध्यम से कार्य होना है। जिसके लिए साॅफ्टवेयर अपडेशन का कार्य 15 दिसंबर 2018 तक पूर्ण हो जायेगा। इस दौरान वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है साथ ही जिला परिवहन अधिकारी ने उन सभी वाहन स्वामियों जिनके द्वारा ओ0आर0जी0 के माध्यम से ऐक्पेसनल माॅडयुल, रिक्वेस्ट, ओएलटीपी के माध्यम से टैक्स भुगतान किया गया है, तो जिला परिवहन कार्यालय में उसकी टैक्स रसीद एवं वैध बीमा की मूल प्रति जमा करने के निर्देश दिये हैं। जिससे नवीनतम साॅफ्टवेयर में अपडेट किया जा सके। 

बता दें कि निर्धारित समयावधि में जमा नहीं करने वाले वाहन स्वामियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही हो सकती है। नवीनतम वाहन साॅफ्टवेयर 4.0 से बढेंगी सुविधाएं। गौरतलब है ​कि नवीनत संस्करण साॅफ्टवेयर के तहत् वाहनों का फिटनेश व रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। जिससे वाहन स्वामियों को रजिस्ट्रेशन में किसी प्रकार से असुविधा नहीं होगी। साथ ही डीलर उनका डाटा सिस्टम में फीड करते ही परिवहन कार्यालय को सूचना मिल जायेगी साथ ही शुल्क जमा करने के तुरंत बाद वाहन स्वामियों को इसकी सूचना एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगी। बही लाइसेन्स बनवाने के लिए लोगो को आर टी ओ के चक्कर काटने पड़ते है, इस बारे में जब हमने अधिकारी से बात करनी चाही तो उन्होंने तो कैमरे में कुछ भी नहीं कहा लेकिन हो रही समस्या को जल्द दूर करने की बात कही।