Loading...
अभी-अभी:

अब राम मंदिर निर्माण के लिए चलेगा जन जागरूकता अभियान, पढ़िए पूरी खबर

image

Dec 1, 2018

आशुतोष तिवारी : राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण को लेकर विश्व हिन्दू परिषद् ने आज पत्रकार वार्ता आयोजित की, विश्व हिंदू परिषद के बस्तर जिला अध्यक्ष ईश्वर राव ने जानकारी देते हुए बताया कि राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाने व अध्यादेश लागू करने को लेकर विश्व हिंदु परिषद के सदस्य आगामी 2 दिसंबर को बस्तर सांसद को ज्ञापन सौंपेगें, और 18 दिंसबर से गांव गांव मे विश्व हिंदू परिषद राम मंदिर निर्माण के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।

ईश्वर राव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनवाई न करने से और सुनवाई हेतु बेंन्च का गठन न करने से राम मंदिर बनाने में देरी होने की संभावनाएं बढ चुकी हैं, वही अब विश्व हिन्दू परिषद् 2 दिसम्बर को बस्तर सांसद को ज्ञापन देगा व मांग करेगा की केंद्र सरकार राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाये या अध्यादेश लायें जिससे राम मंदिर बनने का रास्ता साफ हो सके,  जिलाध्यक्ष ने राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने की बात भी कही है। प्रेसवार्ता के दौरान विश्व हिन्दू परिषद् के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।