Loading...
अभी-अभी:

नव विवाहित युवक की शादी की पहली ही रात में हुई मौत

image

May 2, 2018

ग्राम कर्रा में  26 वर्षीय युवक की शादी की  पहली ही रात में  मौत हो गई है जिसकी मौत की कारण अज्ञात है।

रतनपुर पुलिस के द्वारा बताई जा रही है फिलहाल मामले में परिजनों की रिपोर्ट पर रतनपुर पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है वही  ग्रामीणों के द्वारा सर्प काटने से मौत की आशंका व्यक्त  की जा रही है।

इस संबंध में रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती दरमियानी रात 26 वर्षीय युवक अपनी पत्नी के साथ कमरे में सोया हुआ था जिसकी सुबह परिजनों ने बीमार समझकर रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उक्त युवक को मृत घोषित कर दिया है पुलिस के अनुसार बताया जाता है कि मृतक प्रताप प्रधान पिता अमर सिंह प्रधान उम्र 26 वर्ष कर्रा भाठापारा का निवासी है जिसकी विवाह मंडप 24 अप्रैल को शुरू हुआ वही विवाह 26 अप्रैल को कोरबी पोड़ी के कोरबा जिला निवासी अनीता प्रधान  के साथ  संपन्न हुआ।

27 अप्रैल को वधु को लेकर बारात वापस कर्रा गांव लौटी। अनीता के परिजन चौथिया लेने के लिए 28 अप्रैल को ग्राम कर्रा  में पहुंचे जहां से अपनी पुत्री को लेकर वह वापस  अपने गांव लौट गए 30 अप्रैल को प्रताप प्रधान अपनी पत्नी को लेने  ससुराल गया और लेकर वापस लौट गया। 30 अप्रैल की रात को उसकी विवाह की पहली रात थी जहां खाना खा कर पति-पत्नी  कमरे में सोने चले गए सुबह उसकी पत्नी अनीता प्रधान उठी और घर की साफ सफाई करते हुए बर्तन मांजने बाड़ी में चली गई इसी दरमियान प्रताप प्रधान का मोबाइल रिंगटोन बजा उसके द्वार मोबाइल फोन नहीं उठाए जाने पर उसके पिता अमर सिंह प्रधान कमरे में पहुंचे और मोबाइल उठाया तथा अपने पुत्र को उठाकर देने का प्रयास किया लेकिन उसका पुत्र इस दरमियान कोई बातचीत नहीं किया शरीर पूरा ठंडा पड़ पड़ गया था वही  शरीर अकड़ गया था जिसे कि बीमार समझकर वह रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अपने पुत्र लेकर ईलाज के लिए पहुंचा।

जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया मामले की सूचना परिजनों के द्वारा रतनपुर पुलिस को दिया गया रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा उपरांत  शव को मरचुरी भेज कर  पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को मृतक के शव को सौंप दिया।  परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है फिरहाल माता-पिता का वह एक ही लड़का था वही उसकी एक बहन थी पूरा परिवार सदमे में है वही रो-रो कर उसकी पत्नी अनीता प्रधान का बुरा हाल है।

वहीं पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक के मामले में खुलासा हो पाएगा की किस कारण से उसकी मौत हुई है ।