Loading...
अभी-अभी:

दमोह जिले में तैयार होंगे वीर जवान, ट्रेनिंग सेंटर की मिली सौगात

image

May 2, 2018

दमोह जिले का नाम अब देश के उन स्थानों में शामिल हो गया है जहां की भूमि पर देश की रक्षा के लिए वीर जवानों को तैयार किया जाएगा। जी हां दमोह के सांसद एवं अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री रहे प्रहलाद पटेल के प्रयासों के बाद दमोह को आईबीपी के ट्रेनिंग सेंटर की सौगात मिली है। 

वैपन ट्रेनिंग स्कूल की स्थापना
भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा इस वीरान जमीन को आबाद करने के उद्देश्य से भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल की 29वीं वाहिनी जबलपुर द्वारा सर्पोट वैपन ट्रेनिंग स्कूल की स्थापना की जा रही है। इसकी आधारशिला रखने डायरेक्टर जनरल पुलिस आरके पंचनंदा फतेहपुर पहुंचे। 

जरारू धाम के पास की भूमि का किया चयन
दमोह जिले के मगरोन के पास स्थित जरारू धाम के पास की भूमि का चयन इसके लिए किया गया है और इसे ट्रेनिंग सेंटर के लिए प्रदान किया गया है। जिस भूमि का निरीक्षण करने के लिए भारत तिब्बत सीमा सुरक्षा बल के डीजी आरके पंचनंदा का सेना के हेलीकाप्टर से हटा आगमन हुआ। जहां से सडक मार्ग से वे ट्रेनिंग सेंटर स्थल पर पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया। 

सेंटर खुलने से प्रशिक्षण गतिविधियों को मिलेगा बल 
इस दौरान दमोह के सांसद प्रहलाद पटेल ने डीजी से बातचीत कर जानकारियां प्रदान की। इस दौरान सांसद ने कहा कि डीजी पंचनंदा के निरीक्षण के बाद अब आगामी दिनों में निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन किया जाएगा। इस केंद्र के लिए आवश्यक आधुनिक सुविधाओं वाले भवनों का निर्माण दो से तीन वर्षों में पूर्ण होने की संभावना है। यहां पर हैवी वैपन से फायर कर चांदमारी भी की जाएगी। इस सेंटर के खुलने से जहां भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल की प्रशिक्षण गतिविधियों को बल मिलेगा, वहीं क्षेत्र के विकास को भी नई ऊर्जा मिलेगी। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी को लाने के लिए उनका प्रयास रहेगा। वहीं इस सेंटर के स्थापित हो जाने के बाद स्थानीय लोगों को भी लाभ मिलेगा।