Loading...
अभी-अभी:

भूखे को भोजन प्यासे को पानी बस यही है मानवता की निशानी, कहावत सच कर दिखाई पेंड्रा सेवा समिति के युवाओं ने

image

Jul 16, 2018

भूखे को भोजन प्यासे को पानी बस यही है मानवता की निषानी कुछ ऐसा ही मानवता की मिसाल पेश कर रहें हैं पेंड्रा सेवा समिति के युवाओं ने पहले तो कुछ युवाओं ने निस्वार्थ भाव से राहगीरों और जरूरतमंदों को भोजन कराने का मन बनाया और फिर पेंड्रा सेवा समिति बना शहर के बीच दुर्गा चैक में हर रविवार जरूरतमंदो को भोजन कराते हुये मानवता की मिसाल पेश कर रहें हैं। 

इन दिनों क्षेत्र के युवा पेंड्रा सेवा समिति नाम से एक संगठन बना कर हर रविवार को पेंड्रा बस स्टैंड दुर्गा चैक में राहगीरों और जरूरतमंद लोगों कों को निःषुल्क और निस्वार्थ भाव से प्रेरित होकर भोजन करा रहे हैं समिति के लोग सुबह 11 बजे से 3 बजे तक सैकडों लोगों को भोजन करा रहे हैं  रविवार को साप्ताहिक बाजार होने के कारण पेंड्रा में आसपास के ग्रामीण इलाकों से भी लोग पहुंच कर भोजन कर रहे हैं।

युवाओ में मानवता के लिये गजब का उत्साह देखा जा रहा है वहीं भोजन कर रहे राहगीरों ने इनकी पहल को सराहा है और राहगीरों गरीबों के लिए यह सेवा समिति के द्वारा किया जा रहा कार्य मददगार साबित हो रहा है युवाओं के इस पहल से गरीब जरूरतमंदों को भोजन के लिए भटकना नहीं पड़ रहा हैं वहीं भोजन कर रहे राहगीरों जरूरतमंदो ने इस पहल की जमकर सराहना की तो वहीं इस प्रकार के पहल से औरों को भी सीख लेनी चाहि ताकि जरूरतमंदो को भोजन पानी के लिए भटकना न पडें।