Loading...
अभी-अभी:

राजनांदगांवः रंगोत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन

image

Mar 14, 2019

मनोज मिश्ररेकर- जिला प्रशासन द्वारा रंगोत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न होली उत्सव समिति के अलावा, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। आगामी 21 मार्च को होली का उत्साह मनाया जाएगा। इस वर्ष आदर्श आचार संहिता को देखते हुए बैठक में कई अहम निर्णय लिया गया। वहीं उपस्थित लोगों अपने सुझाव भी दिये। 

होली को शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाने की अपील

होलिका दहन एवं 21 मार्च को होली त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के उद्देश्य से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एस.एन. मोटवानी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में रंगों के पर्व होली त्योहार को आपसी भाईचारा, शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई।

शांति समिति की बैठक में राजनांदगांव नगर की गरिमा के अनुरूप सभी धर्मो और संप्रदायों का सम्मान करते हुए होली पर्व को समाज के सभी वर्गों के सहायोग से आपसी भाईचारा के साथ मनाने की अपील की गई। एडीएम ने बैठक के दौरान कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र आचार संहिता प्रभावशील है। आदर्श आचार संहिता का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। आदर्श आचार संहिता के प्रभावशील हो जाने से जिले में धारा 144 भी लागू है। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार रात्रि में 10 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करना वर्जित है।

बीच सड़क में होलिका दहन न करने का आह्वान

बैठक के दौरान किसी भी सड़क पर बीच सड़क में होलिका दहन नहीं करने को कहा, जिससे आम लोगों किसी प्रकार की असुविधा हो। बैठक के दौरान एडीएम ने नगर निगम आयुक्त को होली त्योहार के दिन समुचित मात्रा में पानी की आपूर्ति करने के अलावा जिला सेनानी नगर सेना को चिन्हित स्थानों में गोताखोरों की भी तैनाती करने को कहा। बैठक में नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हफीज खान, पूर्व महापौर सुदेश देशमुख, डॉ. केबी गाजी, अशोक लोहिया सहित गणमान्यजनों ने सुझाव दिए।