Loading...
अभी-अभी:

जांजगीर चांपा के पूर्व कलेक्टर जे.पी. पाठक पर दुष्कर्म का आरोप

image

Jun 4, 2020

रवि गोयल : जाँजगीर चाँपा जिले के पूर्व कलेक्टर जे.पी. पाठक पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए जाँजगीर एसपी से शिकायत की है। पीड़िता की शिकायत पर जांजगीर कोतवाली में जेपी पाठक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज लिया गया है। बता दें कि, पीड़िता एनजीओ में काम करती है और अपनी एक साथी जो कि एनजीओ की संचालक है उसके साथ करीब ढाई महीने पूर्व जांजगीर कलेक्टर से एनजीओ को काम देने के संबंध में मिलने गए थे,जिसके बाद तत्कालीन कलेक्टर जे.पी. पाठक ने पीड़िता का मोबाइल नंबर लिया ओर दोनों के बीच संपर्क बन गया।

कलेक्टर पाठक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज
पीड़िता का कहना है कि कुछ दिन पहले तत्कालीन कलेक्टर पाठक उससे अश्लील बातें करने लगा और उसके मोबाइल में अश्लील फोटो वीडियो भेजने लगा, विरोध करने पर उसको धमकाने लगा साथ ही उसके पति जो कि सरकारी नौकरी में है उसे बर्खास्त करने की भी धमकी देने लगा। पीड़िता ने बताया कि 15 मई को कलेक्टर ने उसे काम के सिलसिले में अपने कार्यालय बुलाया और अपने चैम्बर में ही उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। बता दें कि आरोपी कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक 2007 बैच के आईएएस अधिकारी है जिन्हें कुछ दिन पूर्व ही रायपुर के भू-अभिलेख शाखा का प्रभार दिया गया है,फिलहाल पुलिस ने आरोपी कलेक्टर पाठक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है।

पीड़िता ने एसपी आफिस पहुंचकर दी सारी जानकारी
पीड़िता ने आज एसपी ऑफिस पहुंचकर घटना की सारी जानकारी एसपी पारुल माथुर को दी। साथ ही मामले से संबंधित कॉल रिकॉर्डिंग अश्लील फोटो वीडियो जो कि कलेक्टर ने उसे भेजे थे सब पेश किया। मामले की जांच के बाद महिला की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कर ली गयी है। 

जांजगीर एसपी के मुताबिक
जांजगीर एसपी पारुल माथुर ने बताया कि पीड़िता ने आज एसपी कार्यालय आकर पूर्व कलेक्टर जेपी पाठक के विरुद्ध शिकायत की है जिसमें उसने कलेक्टर द्वारा अश्लील मैसेज करना, चैट करने का आरोप लगाया है, उसकी शिकायत पर संज्ञान लेकर उसका डिटेल स्टेटमेंट लिया गया। उसका जो भी मोबाइल रिकॉर्ड था उसे वेरिफाई किया गया, जिसके बाद उसका महिला अधिकारी से बयान कराया गया। जिसके बाद अपराध क्रमांक 256/2020 अपराध क्रमांक 376,506,509ख के तहत अपराध आरोपी के विरुद्ध दर्ज किया गया और अग्रिम विवेचना जारी है।