Loading...
अभी-अभी:

बालोद कलेक्टर ने जारी किये आदेश, क्वारंटाइन सेंटर के परिसर को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया...

image

Jun 4, 2020

लक्ष्मीकांत बांसोद : बालोद कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारि श्री जनमेजय महोबे ने आदेश जारी कर बालोद जिला अंतर्गत डौण्डी तहसील के ग्राम झुरहाटोला (कुआंगोंदी) के क्वारंटाइन सेंटर में कोरोना पाॅजिटिव केस पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए उक्त क्वारंटाइन सेंटर के परिसर को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया है। 

प्रायमरी काॅन्टेक्ट में आए व्यक्ति क्वारंटाइन सेंटर में
बता दें कि, क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए प्रवासी ग्रामीणों में से कोरोना पाॅजिटिव पाए व्यक्ति का सम्पर्क क्वारंटाइन सेंटर के बाहर के व्यक्तियों से नहीं रहा है और उसके प्रायमरी काॅन्टेक्ट में आए व्यक्ति क्वारंटाइन सेंटर में ही हैं।   सम्बन्धित प्रभारी अधिकारी द्वारा कन्टेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी। कन्टेनमेंट जोन की निगरानी हेतु लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जायेगी। 

कन्टेनमेंट जोन में केवल एक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था
जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सम्बन्धित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी एवं निर्देशानुसार सेम्पल इत्यादि जाॅच हेतु लिया जाना सुनिश्चित किया जावेगा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कन्टेनमेंट जोन में केवल एक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था हेतु बेरिकेटिंग, काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग, प्रवेश एवं निकास सहित क्षेत्र की सेनेटाईजिंग व्यवस्था एवं आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, स्वास्थ्य टीम को एस.ओ.पी. अनुसार दवा, मास्क, पी.पी.ई.किट इत्यादि उपलब्ध कराने एवं बायो मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन, घरों का एक्टिव सर्विलांस और खण्ड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।