Loading...
अभी-अभी:

अवैध रूप से 100 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार, 22 लाख रूपये की शराब जब्त

image

Aug 16, 2018

शशि देवागंन - राजनांदगांव जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र चिल्हाटी थाना क्षेत्र के ग्राम बोगाटोला के दो मकान मे छापामार कार्यवाही करते हुए आबकारी विभाग की टीम ने एक सफारी गाडी सहित अवैध रूप से 100 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ 4 आरोपियो को पकड़कर एक बडी सफलता हासिल करते हुए आरोपियो को कोट मे पेश कर जेल भेजा दिया गया स्वतंत्रता दिवस की रात राजनांदगांव जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र चिल्हाटी थाना क्षेत्र के बोगाटोला और झिटिया मोड पर मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने एक सफारी गाडी का पीछ कर दो आरोपियो आरोपी जीतू विश्वकर्मा व आशा मुलेटी को पकड़कर सक्ती से पूछताछ की गई ।

दो घरो की तलाशी करने पर आरोपी लाल साय कोरार्म के घर से मध्यप्रदेश की 300 पेटी अंग्रेजी गोवा व्हिसकी एंव 100 पेटी बाम्बे स्पेशल व्हिसकी एंव आरोपी दिनेश कटेंगे के घर से मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की 100 पेटी गोआ अंग्रेजी व्हिसकी 30.पेटी, आई.बी एंव 80 पेटी देशी शराब दारू महाराष्ट्र की जप्त करते हुए एक टाटा सफारी गाडी सहित 22 लाख रुपये की शराब और गाडी की कीमत सहित 32 रूपये की शराब जब्त कर चार आरोपियो को आबकारी विभाग के टीम ने कार्यवाही करते जेल दाखिला करने की कार्यवाही किया। 

जिले मे आबकारी विभाग की अब तक सबसे बडी कार्यवाही की है वही इस शराब तस्करी करने के मामले में एक आरोपी देश की सेवा करने की जस्बा रखने वाले जितेन्द्र विश्वकर्मा ने एक साल पहले सीएफ की नौकरी छोड कर अधिक रुपये कमाने की लालच ने शराब तस्करी करने का काम करने लगा और अपने अन्य 4 साथियो के साथ मिलकर महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से शराब लगाकर छत्तीसगढ मे बेचने का काम करने लगा और आखिरकार मुखबिर की सूचना के आधार पर आबकारी विभाग के पुलिस ने सभी चारो आरोपियो सलाखो के पीछे भेजने मे कामयाबी हासिल किया है।