Loading...
अभी-अभी:

मुंगेलीः पीईटी, पीएटी व NEET परीक्षाओं के लिए अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा निःशुल्क कोचिंग

image

May 17, 2019

रोहित कश्यप- स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर परिणाम के बाद मुंगेली जिला प्रशासन द्वारा की गई पहल का असर अब प्रतिस्पर्धा परीक्षा में भी देखने को मिलेगा। जहाँ 1 अप्रैल से शुरू की गई निःशुल्क कोचिंग में अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा पीईटी, पीएटी व NEET परीक्षाओं के लिए विद्यार्थी पूरी तरह से तैयार हैं। इस पहल का लाभ जिले के उन विद्यार्थियों के लिए संजीवनी साबित होगी जो कभी बड़े इंस्टिट्यूट में मोटे रकम देकर कोचिंग नहीं कर सकते थे। मुंगेली कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे द्वारा ऐसी पहल की शुरुवात 1 अप्रैल से की गई थी जो कि इन छात्रों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं।

निःशुल्क कोटिंग से सुविधा गरीब तबकों के बच्चो को ज्यादा फायदा

पीएटी, पीईटी, NEET व अन्य प्रतिस्पर्धा परीक्षा के लिए ऐसे विद्यार्थियों की काउंसलिंग की गई जो इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं। उन्हें निःशुल्क कोचिंग, बुक व रहने व भोजन की व्यवस्था कराई गई। अनुभवी शिक्षकों के द्वारा इन्हें लगातार कोचिंग दी गई। साथ ही बीच-बीच में इनका मूल्यांकन भी किया गया। ऐसे में बच्चों को जिला प्रशासन द्वारा आगामी होने वाले प्रतिस्पर्धा परीक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है। बच्चे भी बता रहे हैं कि कलेक्टर की इस पहल से गरीब तबकों के बच्चो को ज्यादा फायदा हुआ, जो मोटे रकम देकर किसी बड़े इंस्टीट्यूट में जा नहीं सकते, उनके लिए यह लाभदायक है। जिसके लिए वो जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित कर रहे है।

बीच-बीच में कलेक्टर द्वारा की जाती है निगरानी

स्थानीय शासकीय विद्यालय दाऊपारा में यह कोचिंग 1 अप्रैल से निरन्तर जारी है। जिसका बीच-बीच में कलेक्टर सतत निगरानी करने पहुंचते हैं और जो जरूरते हैं उसको तत्काल निपटारा कराने के दिशा निर्देश दिए जाते हैं। कलेक्टर ने बताया कि जिले के वो बच्चे जो परीक्षा में शामिल तो होते हैं लेकिन तजुर्बे की कमी होने से परीक्षा सही तरीके से दे नहीं पाते। साथ ही वो मुफलिसी के चलते कोचिंग नहीं कर पाते उनको ध्यान में रखकर इसकी पहल की गई है वही जिले के हर विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया है कि वो अपना अनुभव और ज्ञान बच्चों को देने के लिए यहाँ आए।