Loading...
अभी-अभी:

बेघर और गरीब लोगों को सर छुपाने के लिए नगर निगम दे रहा निशुल्क सेवा, बनाया रैनबसेरा

image

Jan 17, 2019

शशि देवागंन - नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर के नया बस स्टैंड और बलदेव बाग में रेन बसेरा बसाया गया है जहां ऐसे लोग रात बिता सकते हैं इन स्थानों पर बेघर और गरीब तबके के लोग रात में सिर छुपाने के लिए ठहरते हैं नगर निगम द्वारा इन जगहों पर निशुल्क रेन बसेरा बसाया गया है जहां ऐसे लोगों को सुविधाएं दी गई हैं वही इन सुविधाओं में इन लोगों को सोने के लिए बिस्तर, कंबल, पानी, शौचालय जैसे विभिन्न सुविधाएं निगम द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है।

रैनबसेरे पूरी तरह से निशुल्क

इनकी देखभाल निगम प्रशासन द्वारा किया जाता है इन रेन बसेरों में लोग इस सर्द रात में रात बिताते हैं और सुबह अपने कामों में चले जाते हैं, इन रेन बसेरों से बेघर और गरीब लोगों को सुविधा मिल रही है जिनके पास इस कड़ाके की ठंड में रहने के लिए छत भी नहीं है। शहर के नए बस स्टैंड परिसर में रेन बसेरा बसाया गया है जिसकी देखभाल निगम प्रशासन केयर टेकर महिला समूहों के माध्यम से करती है इसी तरह से बलदेव बाग में भी रेन बसेरा बसाया गया है जहां लोगों को सुविधाएं मिल रही हैं।

प्रशासन द्वारा की जा रही मॉनिटरिंग

वहीं निगम प्रशासन द्वारा लगातार इन रेन बसेरों की मॉनिटरिंग की जाती है और देखा जाता है कि इन रेन बसेरों में लोगों को सुविधाएं मिल सके.वहीं निगम के आयुक्त अश्वनी देवांगन ने कहा कि शहर में बलदेव बाग और नए बस स्टैंड में रैन बसेरा बसाया गया है जिससे गरीब और बेघरों को रात में सहारा मिल सके इन रेन बसेरों में कंबल ब्लैंकेट पानी शौचालय जैसे विभिन्न सुविधाएं प्रशासन द्वारा मुहैया कराई जा रही हैं जिससे कि लोगों को रैन बसेरे मे अच्छी सुविधा मिल सके।