Jan 17, 2019
अमित निगम - पूरे प्रदेश सहित जिले में मिजल्स और रूबेला मिटाने के लिए स्कूलों में चल रहे टीकाकरण के बाद पांच छात्राए बुधवार को बीमार हो गई पांचो को स्कूल प्रबंधन ने बाल चिकित्सालय पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उनका उपचार किया डॉक्टरों के अनुसार सभी बच्चियों की स्थिति सामान्य है और घबराहट तथा ठीक से भोजन नहीं करने के कारण घबराहट हल्के बुखार जैसे लक्षण दिखे थे जिनका तत्काल उपचार किया जा रहा है।
डॉक्टरों ने बताया बिल्कुल सामान्य है स्थिति
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह जिला प्रशासन की टीम ने रूबेला और मीजल्स मिटाने के लिए पूरे प्रदेश में प्रारंभ हुए अभियान के तहत रतलाम जिले में भी स्कूलों में 15 साल के बच्चों को टीके लगाए इस दौरान आनंद कॉलोनी स्थित शासकीय नवीन कन्या स्कूल की छात्रा फिरदौस और आरती और पास ही एक अन्य शासकीय स्कूल में पढने वाली रहेन्नुम तथा कन्या छात्रावास में रहने वाली पूजा राठी, गायत्री सिंह को टीका लगाने के करीब 1 घंटे बाद घबराहट, बुखार, सरदर्द जैसी शिकायत होने लगी।
सभी बच्चियों की उम्र 12 से 14 साल के बीच
स्कूल के शिक्षक और होस्टल की आया उन्हें बाल चिकित्सालय लेकर पंहुची और माता पिता को भी सूचना दी गई बाल चिकित्सालय में पांचो का डॉक्टरों का परीक्षण किया और फिर पांचों को वार्ड में भर्ती उपचार प्रारंभ किया गया। इस दौरान होस्टल की कर्मचारी और अन्य दो बच्चों के पिता व परिजन भी मौजूद रहे।