Loading...
अभी-अभी:

5 साल से राशन व पेंशन से महरूम दिव्यांग

image

May 16, 2018

यूँ तो सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों के लिए तमाम योजनाऐं चला रही है वहीँ खाद्यान योजना और निराश्रित पेंशन सरकार की एक महती योजना में से है जिनका मुख्य उद्देश्य है अति गरीब परिवार व् निराश्रित जन को लाभ पहुंचाना लेकिन इसकी जमीनी सक्ल कुछ और ही है।

दिल को पसीज देने वाली खबर है धरमजयगढ़ तहसील के ग्राम तेजपुर की जहाँ 50 वर्षीय नेत्रहीन धरमसाय को तकरीबन 5 साल से खाद्यान योजना का लाभ नहीं मिल रहा है और न ही पेशन मिल पा रही है।

सरकारी योजना के लाभ से कोसो दूर है ऐसे में मजबूर धरमसाय लोगो से भिख मंग कर अपना पेट भर कर जैसे-तैसे जीवन जीने पर मजबूर है गाँव के सरपंच सचिव की लापरवाही 5 साल बीत जाने बाद भी दोनों आँखों से लाचार धरमसाय का न राशन कार्ड बन सका और न ही पेंशन उसके लिए मानो सरपंच सचिव बिलकुल बेगाने हो गए।

ऐसे में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग मोहर साय से उसकी मुलाक़ात हुई जिसने दिव्यांग धरमसाय की मदद करनी चाही और उसे लेकर धरमजयगढ़ जनपद कार्यालय राशन कार्ड तथा पेंशन के लिए पैदल कइयो चक्कर लगाए पर उनकी लाचारी व् तकलीफ किसी को नज़र नहीं आई।

कार्यालय से हर बार खाली हाँथ ही लौटना पड़ा कभी आधारकार्ड में संसोधन की जरुरत बताकर तो कभी गरीबी राशनकार्ड में नाम जुड़ जाएगा का आश्वासन ही मिला बहरहाल गरीब लाचार धरमसाय को मोहरसाय नामक एक ऐसे साथी का सहारा मिला है जो दोस्ती का मिशाल है।

फिलहाल इस सम्बन्ध में धरमजयगढ़ C.E.O. अज्ञामणि पटेल से बात हुई तो जवाब आया आपके माध्यम से इसकी जानकारी हुई है अगर ऐसी बात है तो पात्र हितग्राही को राशन और पेंशन दोनों बहुत जल्द मिलेगा और पंचायत सचिव के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।