Loading...
अभी-अभी:

पांच दिन के दौरे पर रायपुर पहुँचे गोपाल राय, विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज

image

Jul 27, 2018

हेमंत शर्मा - आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी है इसी क्रम के आप छग प्रभारी और दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय पांच दिन के दौरे पर रायपुर पहुँचे चंपारण में आयोजित तीन दिवसीय बदलबो छत्तीसगढ़ प्रशिक्षण शिविर में राय शामिल होंगे वही रायपुर पहुँचने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए गोपाल राय ने कहा कि  छत्तीसगढ़ में बदलाव की मुहिम को लेकर पार्टी लगातार काम कर रही है पिछले डेढ़ महीने में जिस तरीके से पार्टी ने छग में काम किया है उससे पार्टी काफी आगे निकली है।

हमाने विधायको से 5 साल का हिसाब मांगा गया

पहले कहा जाता था कि छग में पार्टी दिखाई नही देती लेकिन हमने मेहनत करके अपनी मौजूदगी दर्ज करायेंगे दिल्ली का उदाहरण देते हुये उन्होने कहा दिल्ली में भी किसी ने नही सोचा था कि हमारी सरकार बनेगी लेकिन सरकार से त्रस्त जनता ने हमे चुना उन्होंने कहा कि छग सरकार कांग्रेस से ज्यादा हमसे डरी हुई है हमारे नेताओं को गलत धारा लगा के जेल में बंद किया गया हमाने विधायको से 5 साल का हिसाब मांगा घेराव करने गए थे तो विधायक घर छोड़कर भाग गए।

शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त, शिक्षा का बुरा हाल

पार्टी चंपारण में प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने जा रही है इसमे चर्चा के बाद घोषणा पत्र के बिंदु क्या होंगे वो निकल कर आएंगे साथ ही मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा इस पर चर्चा होगी और फिर उस नाम को हाईकमान के सामने रखा जाएगा तीन बिंदुओं पर इस शिविर में चर्चा होगी वही उन्होंने छग शिक्षा व्यवस्था लेकर कहा कि छग के शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है शिक्षा का बुरा हाल है।

प्राइवेट स्कूलों को बढ़ावा देना इनकी सोची समझी रणनीति

यह सरकार की सोची समझी रणनीति का हिस्सा है प्राइवेट स्कूलों को बढ़ावा देने के लिए ये सब किया जा रहा है सरकार अगर इस पर चिंता नही करेगी तो इस शिविर मे पार्टी आंदोलन को लेकर रूपरेखा बनाएगी चुनाव को देखते हुए गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि जो हमारी जैसी सोच रखता है और बदलाव चाहता है उन सबसे बात की जा रही है।