Loading...
अभी-अभी:

मछुआरा समिति को तालाब लीज पर दिए जाने से पानी हो रहा प्रदूषित

image

Jul 27, 2018

अखिल मानिकपुरी : बिलाईगढ़ विकासखण्ड के अधीनस्थ व सांसद गोद ग्राम पुरगांव के सभी निस्तारी योग्य तालाबों पर ग्राम पंचायत द्वारा यहां के मछुवारा समिति को लीज पर दिया गया है। तालाबों को लीज पर देने से गांव के सैकड़ों ग्रामीण लामबंद हो गए है वहीं इसकी शिकायत कलेक्टर जनदर्शन में की गई है।

ग्रामीणों ने बताया कि सांसद गोद ग्राम पुरगांव में मछुवारा समितियों को तालाब लीज में दिया जा रहा है। लीज में दिये जाने से तालाब का पानी प्रदूषित होता जा रहा है। निस्तारी करने योग्य तालाब प्रदूषित होने से खुजली तथा अन्य गंभीर कई प्रकार की जल जनित बीमारियां हो रही है।

ज्ञात हो कि पुरगांव में पिछले तीन वर्षों से निस्तारी योग्य तालाब में मछली मारने से निस्तारी करने वाले ग्रामीणों को पीलिया व डायरिया जैसे गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ा है। इसकी वजह से पुरगांव के कई ग्रामीणों की मौत भी हो गई है पिछले तीन वर्षो से लगातार पीलिया व डायरिया की चपेट में आने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई है। गांव के लोग एक-एक करके पीलियां की चपेट में आते जा रहे थे।

बता दें कि मछुवारा समिति को तालाब लीज मिलने के बाद उसमें कई प्रकार के हानिकारक केमिकल दवाई का उपयोग किया जाता है, जिससे तालाब का पानी काफी प्रदूषित हो जाता है। तालाब का पानी प्रदूषित होने से ग्रामीणों को नहाने में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। तालाब में मछली का बीज डालते ही तालाब का पानी पूर्ण रूप से गंदा हो जाता है जिसके बाद स्थानीय लोगों को निस्तारी की समस्या हो जाती है।

वहीं ग्रामीणों ने बताया कि तालाब के ठेका को निरस्त करने के लिए पंचायत से सरपंच, पंच व ग्रामीणों की सहमति से पंचायत प्रस्ताव भी किया जा चूका है। उनका यह भी कहना है कि यदि शीघ्र ही शासन द्वारा ठेका को तत्काल निरस्त नहीं किया जाता है तो मजबूरन आक्रोशित ग्रामीण उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।