Loading...
अभी-अभी:

हरेली त्यौहार पर गोधन योजना की शुरूआत, स्व सहायता समूह की महिलाओं को मिलेगा रोजगार

image

Jul 21, 2020

अभिषेक सेमर : हरेली त्यौहार के अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महत्वाकांक्षी योजना गोधन योजना की शुरुआत की गई। बता दें कि, तखतपुर क्षेत्र में ग्राम पंचायत चितावर में इसके लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि संसदीय सचिव और विधायक रश्मि आशीष सिंह थी। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में बने गौठानो में 2 किलो के हिसाब से गोबर खरीदे जाएंगे जिसका बायोफर्टिलाइजर बनाने के लिए उपयोग किया जाएगा।

गोधन योजना की शुरुआत 
तखतपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत चितावर में बने आदर्श ग्राम गोठान में गोधन योजना की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संसदीय सचिव और क्षेत्रीय विधायक रश्मि आशीष सिंह ठाकुर उपस्थित रही। जनपद पंचायत तखतपुर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पंचायत के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में गोधन न्याय योजना की शुरुआत करते हुए कुछ ग्रामवासियों से गोबर खरीदे गए और उन्हें एक कार्ड दिया गया, जिसमें उनके गोबर की खरीदी बिक्री का रिकार्ड रहेगा। 

स्व सहायता समूह की महिलाओं को मिलेगा रोजगार
हरेली त्यौहार के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में पारंपरिक प्रचलन के अनुसार कृषि यंत्रों की भी पूजा की गई और संसदीय सचिव के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह ठाकुर ने इस महत्वाकांक्षी योजना के उद्देश्य और लाभ पर प्रकाश डाला। इस योजना में गांव के लोगों से आदर्श गोठानों पर 2 रूपये प्रति किलो के हिसाब से गोबर खरीदे जाएंगे, जिन्हें गोठानों में ही बने पिट में इकट्ठा कर वर्मी कंपोस्ट खाद के रूप में परिवर्तित किया जाएगा और ग्रामवासियों को 8 रूपये प्रति किलो की दर से बेचा जाएगा। इससे गांव की महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार मिलेगा। साथ ही जैविक कृषि को प्रोत्साहन मिलेगा। इस महत्वाकांक्षी योजना के लाभ तो बहुत है किंतु सही दिशा में इसका क्रियान्वयन कड़ाई से होना आवश्यक है।