Jul 21, 2020
विनोद शर्मा : मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने अपनी ही पार्टी के नेताओं को लेकर बड़ा बयान दिया है। ये बयान अनूप मिश्रा ने उन बीजेपी के नेताओं को लेकर दिया है, जो कांग्रेस से संपर्क कर रहे है। इसके साथ ही बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं।
कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने के लिए कैंडिडेट तक नहीं
अनूप ने कहा है कि कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने के लिए कैंडिडेट तक नहीं है। इसलिए कांग्रेस बीजेपी के नेता के सम्पर्क में हैं। साथ ही ये भी कहा कि मैं ये भी मानता हूं, जो लोग कांग्रेस में जा रहे है, वो पार्टी का कूड़ा करकट है जो साफ हो रहा है।
चंबल अंचल की 16 सीटें बीजेपी जीतेगी : अनूप मिश्रा
अनूप मिश्रा ने पूर्व राज्यमंत्री जयसिंह कुशवाह का नाम लिए बगैर कहा कि जिन लोगों को पार्टी ने कई पदों से नवाजा, अगर वो ऐसा कर रहे हैं, तो वे लोग पार्टी के कूड़ा-करकट हैं। जिसकी सफाई पार्टी के हित में हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि चंबल अंचल की 16 सीटें बीजेपी जीतेगी, यह मेरा दावा है।
पार्टी से नाराज जयसिंह कुशवाह
बता दें कि दो दिन पहले जयसिंह कुशवाह ने भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की थी। जयसिंह कुशवाह पार्टी से नाराज है जिसको लेकर अपनी बात भी रख चुके हैं।