Mar 29, 2018
छत्तीसगढ़ सरकार एक तरफ जहां शराबबंदी को लेकर जागरूकता फैला रही है, होटलों और ढाबों में छापे-मारे कर रही है वहीं दूसरी ओर सरकार ने बड़े होटलों पर शराब की बिक्री के लिए समय सीमा बढ़ा दी है अब सितारा होटलों में बार रात 12 बजे तक खुले रहेंगे। बता दें कि कांग्रेस और सामाजिक संगठनों ने इस फैसले का विरोध करते हुए सरकार की मंशा पर सवाल उठाएं हैं।
छत्तीसगढ़ सरकार बीते 1 साल से खुद शराब बेच रही है इसके साथ ही सरकार कोचियाबंदी के सहारे शराबबंदी करने की बात कहते हुए कई तरह के विज्ञापनों और मुहिम के जरिए जन-जागरुकता भी चला रही है लेकिन इन सबके बीच में छत्तीसगढ़ सरकार ने एक और महत्वपूर्ण फैसला लेकर शराबबंदी की मांग को लेकर आंदोलन चलाने वालों को और मुद्दा दे दिया है।
दरअसल सरकार ने सितारा होटलों में बार की समय अवधि बढ़ा दी है अब बड़े होटलों में आधी रात 12 बजे तक बार खुले रहेंगे, लोग शराब पी सकेंगे। इससे पहले बार खुलने का समय रात 10 बजे तक ही था सरकार के इस फैसले का कांग्रेस ने कड़ा विरोध किया है महिला कांग्रेस की अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम ने कहा है कि इससे युवाओं में शराब की लत बढ़ेगी, प्रदेश में नशाखोरी चरम पर हो जाएगा। कांग्रेस शराबबंदी के पक्ष में है सरकार के इस फैसले के खिलाफ सड़क पर उतकर प्रदर्शन किया जाएगा।
सरकार के इस फैसले का विरोध सामाजिक संगठन और शराब के खिलाफ आंदोलन चलाने वालों ने किया है ऐसे में अब सवाल ये उठ रहा है कि वैसे भी छत्तीसगढ़ का नाम शराब खपत के मामले में देश में अग्रणी राज्यों में आता है वहीं सितारा होटलों में शराब बिक्री को लेकर दी गई समय की छूट से क्या खपत और ज्यादा नहीं बढ़ेगी? अगर ऐसा रहा तो फिर शराबंदी की दिशा में सरकार आगे कैसे बढ़ेगी?