Mar 29, 2018
रायपुर। राजधानी के उरला इलाके में बीती रात बीजेपी के एल्डरमैन हरिशंकर मिश्रा के बेटे को गन पाइंट में लेकर लूट का प्रयास हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
3 एयर पिस्टल और 1 बड़ी एयरगन बरामद...
पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 एयर पिस्टल और 1 बड़ी एयरगन के साथ ही बगैर नंबर की टाटा सफारी गाड़ी बरामद की है। घटना उस वक्त की है, जब हरिशंकर मिश्रा का 10 वीं में पढ़ने वाला 19 साल का बेटा प्रकाश मिश्रा घर के बाहर खड़ा था, उसी दौरान टाटा सफारी दो युवक आए और उसकी कनपटी पर एयरगन रखकर पैसों की मांग करने लगे।
प्रकाश ने सूझबूझ दिखाई और दोनों आरोपियों को धक्का देते हुए घर के अंदर दाखिल हो गया। जिसके बाद उसने घटना की जानकारी अपने पिता को दी। पिता ने अपने साथियों के साथ आरोपियों की आसपास तलाश की और जब वापस लौटे तो घर के पास में रहने वाले कृष्णमोहन के घर के बाहर वही सफारी गाड़ी खड़ी नजर आई।
पूछताछ करने पर दोनों आरोपी युवक अपने साथ घर से बड़ी एयर गन लेकर उन्हें धमकाने लगे। जिसकी सूचना उन्होंने उरला थाने को दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पुलिस इसे अपहरण का मामला मानने से इंकार कर रही है। एएसपी विजय अग्रवाल का कहना है, पुरानी रंजिश की वजह से ही यह पूरा विवाद हुआ है।