Loading...
अभी-अभी:

युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में शामिल हुये स्वास्थ्य मंत्री

image

Apr 23, 2020

रायपुरः छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, एआइसीसी सचिव कृष्णा अल्लावारु और यूनिसेफ की एक विशेष टीम शामिल हुई और चर्चा की। राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने बताया कि बैठक में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोना से लड़ाई में युवा कांग्रेस के प्रयासों को सराहना करते हुए खुद की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी के नेतृत्व में प्रदेश में चल रहे राहत केंद्रों के सुचारू रूप से चालू रहने के लिए हर संभव मदद का भरोसा भी दिया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए जाने वाले सभी मापदण्डों के पालन करने और करवाने के निर्देश दिए।

युवा कांग्रेस को कोरोना वायरस से लड़ते रहने के निर्देश

राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावारु ने युवा कांग्रेस को मेहनत और लगन के साथ कोरोना वायरस से लड़ते रहने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश में इस बीमारी से लड़ने वाले अग्रिम पंक्ति के योद्धा डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी और पुलिस के जवानों का सम्मान कर, उनके हौंसले को और बढ़ाने का निर्देश युवा कांग्रेस पदाधिकारियों को दिया। प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी ने बैठक में शामिल हुई यूनिसेफ की टीम से युवाओं का परिचय करवाया। टीम ने युवाओं को कोरोना से लड़ने के लिए उचित साधनों के साथ, जनता के बीच सेवा करने के टिप्स दिए। प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी ने बैठक में शामिल होकर अपना मार्गदर्शन देने के लिए स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव,राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावारु, यूनिसेफ की टीम, छत्तीसगढ़ प्रभारी संतोष कोलकुंडा और एकता ठाकुर का आभार व्यक्त किया।