Loading...
अभी-अभी:

पौने दो लाख लोगों का स्वास्थ्य खतरे में, इक्का-दुक्का डॉक्टर ही पहुंच रहे स्वास्थ्य केंद्र

image

Dec 1, 2018

भूपेन्द्र सिंह - रायगढ़ के पूर्वांचल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोईग स्वास्थ्य केंद्र से क्षेत्र के लगभग पौने दो लाख लोग वंचित हैं इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विचित्र किंतु सत्य ऐसे कई उदाहरण है जिससे जिला प्रशासन को अपनी कार्यशैली पर विचार करना चाहिए जिससे इस क्षेत्र की जनता इस सरकारी स्वास्थ्य केंद्र का लाभ उठा सकें वैसे तो इस स्वास्थ्य केंद्र में 6 डॉक्टर पोस्टिंग है मगर इक्का-दुक्का डॉक्टर ही यहां अपनी ड्यूटी करते नजर आते हैं वह भी दोपहर को चले जाते है।

144 गांव के लोगों को हो रही परेशानी

यह अस्पताल 30 बिस्तरों का है मगर यहां एक भी पेशेंट पूरे हॉस्पिटल में नजर नहीं आए इसका मुख्य कारण बताया जा रहा है कि यहां डॉक्टरों का ना होना इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जो डॉक्टर हैं उनको दूसरे क्षेत्रों में अटैच किया गया है और यहां के लिए दूसरे क्षेत्र से डॉक्टर को अटैच मिलाया गया है ऐसी कई अनियमितताएं देखी गई है जिससे क्षेत्र के लोग काफी नाराज दिखे इस स्वास्थ्य केंद्र में 144 गांव के लोग अपना स्वास्थ्य चेकअप करवाने आते हैं मगर यहां डॉक्टर के ना होने से 20 किलोमीटर दूर रायगढ़ को आना पड़ता है।

नहीं ले रही अस्पताल की दुर्दशा ख़त्म होने का नाम

इस स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे लेबर रूम ऑपरेशन थियेटर जैसे कई सुविधाएं हैं मगर शासन-प्रशासन और स्थानीय नेता के अपने स्वार्थ के कारण इस स्वास्थ्य केंद्र का हाल बुरा है जिसे जल्द ही जिला प्रशासन को निजात दिलाना चाहिए और करोड़ों रुपए से निर्मित इस स्वास्थ्य केंद्र को यहां की जनता के लिए सुचारू रूप से चलाना चाहिए अब देखना यह है कि जिला प्रशासन व स्थानीय नेताओं की रस्साकसी कब ख़त्म होती है और कब इस अस्पताल की दुर्दशा ख़त्म होती है।