Loading...
अभी-अभी:

एलईडी के बाद अब वॉलेन्टीयर्स पास पर मचा घमासान, स्ट्रांग रूम के बाहर वॉलेंटियरों ने डाला डेरा

image

Dec 1, 2018

गब्बर सिंह ठाकुर : भोपाल में कल एलईडी पर हुए घमासान के बाद आज सुबह स्ट्रांग रूम देखने के लिए जाने वाले उम्मीदवारों के वॉलेंटियरों के पास पर विवाद की स्थिति बनती नजर आ रही है। पुरानी जेल में स्ट्रांग रूम के बाहर डेरा डाले वॉलेंटियरों का आरोप है की सुरक्षाकर्मी पास को सही नहीं मान रहे है और कह रहे है की जब तक हमें डीएम का आदेश नहीं होगा तब तक कोई भी अंदर नहीं जा सकता है। स्ट्रांग रूम में राजधानी की सातो विधानसभा सीटों की ईवीएम मशीने रखी हुई है।

बता दें कि परसो रात से अरेरा हिल्स स्थित पुरानी जेल चर्चाओं में बनी हुई है  यहां अंदर ईवीएम मशीने रखी है और बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता टेंट लगाकर बैठे है। 7 विधानसभाओं के प्रत्याशियों को कल के हंगामे के बाद जिला प्रसाशन ने वालेन्टीयर्स पास जारी किये थे। यह पास दिखाकर उनके लोग दिन में तीन बार अंदर जाकर स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनों और अन्य गतिविधीयो पर नजर बनाए रख सकते है और देख सकते है मगर जेल के सुरक्षा जवान और पहरियों ने पास के साथ डीएम का आदेश भी मांगा है और आज सुबह से किसी भी वालेन्टीयर को अंदर नहीं जाने दिया।

वॉलेंटियरों ने आरोप लगाया है की सुरक्षा कर्मी पास को देखकर अंदर नहीं जाने दे रहे है। साथ ही वालेंटियर्स का कहना है की सुरक्षा कर्मी कहते है हमे डीएम का आदेश नही मिलेगा तब तक कोई अंदर नहीं जा सकता है। कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने इस बात की जानकारी अपने बड़े नेताओ तक पहुंचा दी है और इस मसले पर चुनाव आयोग में शिकायत करने की बात कही जा रही है  गौरतलब है की विधानसभा चुनावों की काउंटिंग 11 दिसम्बर को होनी है और तब तक कांग्रेस कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम के बाहर बैठे है। कल प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त कांताराव ने साफ़ कह दिया है की पूरे प्रदेश में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी वहां के एसपी और कलेक्टर की होगी। हालांकी एक बार वॉलेंटिर जरूर स्ट्रांग रूम तहसीलदार के साथ गये थे और अब एलएटी और सीसीटीवी कैमरों मे सुधार सक के कनेक्टविटी सीधी डीएम के मोबाइल पर की जा रही है जिससे डीएम सीधी नजर स्ट्रांग रुम पर रख सकेगें।