Loading...
अभी-अभी:

हिन्दू एकता मंच के युवकों ने मुक्तिधाम में किया वृक्षारोपण

image

Aug 6, 2018

अभिषेक सेमर - तखतपुर के हिन्दू एकता मंच के युवकों ने रविवार को मुक्तिधाम में वृक्षारोपण किया और बड़ी सँख्या में बरगद, नीम, पीपल और कदम के पेड़ लगाए गए इन पेड़ों को मुक्तिधाम में लगाने के उद्देश्य शोकाकुल परिवार के साथ अंत्येष्टि के लिए आने वाले लोगो को शीतल छाया उपलब्ध कराने के साथ ही मुक्तिधाम का सौंदर्यीकरण करना भी है हिन्दू एकता मंच का गठन ही मुक्तिधाम की साफ सफाई और सौंदर्यीकरण के अभिनव प्रयास के लिए किया गया है।

निःस्वार्थ की पहल

विगत 34 सप्ताह से हर रविवार हिन्दू एकता मंच के युवक  सुबह मुक्तिधाम में फैली गंदगी को साफ कर जला देते है इन युवकों के निःस्वार्थ पहल के कारण आज तखतपुर का मुक्तिधाम  रंग रोगन से लिपा-पुता और साफ सुथरा नजर आता है यहां आने वाला हर व्यक्ति एकता मंच के युवकों के प्रयास की सराहना करता है हिन्दू एकता मंच के युवकों ने बताया कि जब भी शोक के कार्यक्रम में कोई बाहरी व्यक्ति आते थे तो मुक्तिधाम की दुर्दशा और अव्यवस्था के कारण खुद में शर्मिंदगी महसूस करते थे।

चंदा करके मुक्ति धाम का किया सौंदर्यीकरण

हिन्दू एकता मंच के युवक  शासन और प्रशासन से कई बार मुक्तिधाम की व्यवस्था सुधारने की  गुहार लगाकर थक गए तो स्वयं के साधन से काम करने की ठानी और लग गए हर हफ्ते श्रम दान करने में मुक्ति धाम के सौंदर्यीकरण के ऊपर  आने वाले खर्च को अपने बीच से ही चंदा करके उठाते है लेकिन नगरीय प्रशासन आज भी आंख बंद किये अपने कर्तव्यों से मुह चुरा रहा है अब भी बहुत सारे ऐसे काम है जो बिना प्रशासनिक मदद के संभव नही है जैसे आहते का बैठने के लिए शेड का मुक्तिधाम तक पहुंच के लिए ठीक ठाक सड़क का निर्माण हिन्दू एकता मंच के युवकों की पहल से धीरे धीरे और भी लोग जुड़ रहे है और संसार के हर व्यक्ति के अंतिम पड़ाव को संवारने में सहयोग कर रहे हैं।