Loading...
अभी-अभी:

तख़तपुरः पूर्व मंत्री मनहरण पांडे की जयंती कार्यक्रम में पहुंची महामहिम राज्यपाल

image

Oct 21, 2019

अभिषेक सेमर - स्व. मनहरण लाल पांडे स्मृति संस्थान द्वारा पूर्व मंत्री मनहरण पांडे की जयंती कार्यक्रम में पहली बार महामहिम राज्यपाल सुश्री अनसुईया उइके बिलासपुर जिले के तखतपुर ब्लॉक में पहुचीं। वे जैसे ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंची, भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला से स्वागत किया गया। नगर के दुर्गा प्रसाद गुप्ता संस्कृतिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले संस्था के प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि महामहिम राज्यपाल सुश्री अनसुईया उईके, अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम, सांसद अरुण साव, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, पूर्व सांसद लखन साहू, विधायक कृष्ण मूर्ति बांधी विधायक, भूपेंद्र सवन्नी, निर्मला मनहरण पांडेय तथा राष्ट्रीय महिला आयोग की सलाहकार श्रीमती हर्षिता पांडेय उपस्थित रही।

राज्यपाल ने स्व.पांडेय मानवीय संवेदना की भावना ले कर काम करने वाले व्यक्ति बताया

महामहिम राज्यपाल अनसुईया उईके जी ने स्व. पांडेय को नमन करते हुए कहा कि मनहरण लाल जी से सिखने का मौक़ा मिला था। स्व.पांडेय मानवीय संवेदना की भावना ले कर काम करने वाले व्यक्ति थे। उनको कभी नहीं भूल सकते। 26 वर्ष की आयु में मैं विधायक बनी और मैं जन समस्या के लिए हाउस में खुल कर बोलती थी। कांग्रेस से मैंने बीजेपी में प्रवेश किया। वहीं से मैंने जीवन का अलग पड़ाव प्रारम्भ किया। वहीं से मुझे राष्ट्रीय पदों से नवाज़ा गया। मुझे राज्यपाल बनाते हुए प्रधानमंत्री ने मुझसे कहा कि तुममें वो क्षमता है जो लोगों की समस्या को समझ सको। मध्यप्रदेश की तरह छत्तीसगढ़ भी अपना ही लगता है। अब मेरे लिए पक्ष और विपक्ष एक है। हर्षिता अपने पिता के सपने को पूरा करेगी। स्व. पांडेय देश और समाज को जो दिया है, हम भी उनके पद चिन्ह पर चले। उनके संस्कार से पांडेय परिवार विभिन पदों पर सेवा दे रहे हैं।