Loading...
अभी-अभी:

होली त्यौहार को देखते हुए सभी से इसे सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के निर्देश

image

Mar 7, 2020

कोरबाः होली त्यौहार को देखते हुए जहां पूर्व में जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक ने जिलेवासियों के नाम अपना सन्देश प्रेषित किया था तो वहीं एसपी के निर्देश पर जिले के सभी थाने-चौकियों में प्रभारी क्षेत्र के लोगों की बैठके ले रहे हैं। शान्ति समिति की इन बैठकों में होली त्यौहार सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के निर्देश दिए जा रहे है। इसी कड़ी में शुक्रवार को दर्री थाने में भी शान्ति समिति की बैठक आहूत की गई। इस बैठक को नगर पुलिस अधीक्षक ने सम्बोधित किया। शान्ति समिति की बैठक में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, क्षेत्रीय कारोबारी और प्रबुद्धजनों ने हिस्सा लिया और अपने विचार रखे।

शासकीय और निजी सम्पत्तियों को नुकसान पहुँचाने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी

वहीं नगर पुलिस अधीक्षक ने भी उच्चाधिकारियों के निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि आने वाले होली त्यौहार के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर रहेगी। उन्होंने कहा कि जबरन रंग लगाने, शासकीय और निजी सम्पत्तियों को नुकसान पहुँचाने के साथ ही हुड़दंग मचाने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। उन्होंने कहा है कि शराब पीकर वाहन चलाने से बचे। ऐसी किसी भी तरह के हालात पैदा न हो जो विधि व्यवस्था के लिए चुनौती बने। उन्होंने बैठक में मौजूद लोगों को पुलिस परिवार की तरफ से होली की अग्रिम बधाई देते हुए आपसी भाईचारे को मजबूत करने पर भी जोर दिया। बैठक में पहुंचे सभी लोगों ने भी शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने पुलिस-प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए सहयोग की बात कही।