Loading...
अभी-अभी:

जनऔषधि दिवस पर पीएम मोदी ने लोगों से की अफवाहों से दूर रहने की अपील

image

Mar 7, 2020

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन औषधि दिवस के मौके पर शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जन औषधि लाभार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने दूसरे जनऔषधि दिवस के मौके पर जन औषधि केंद्र के 6200 संचालकों और लाभार्थियों से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा, मैं देशवासियों से कोरोना वायरस से जुड़ी अफवाहों से दूर रहने की अपील करता हूं। इस संबंध में चिकित्सकों की सलाह मानने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हर भारतवासी के स्वास्थ्य के लिए हम चार सूत्रों पर काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना यानी पीएम-बीजेपी, इसी की एक अहम कड़ी है।

जनऔषधि परियोजना सस्ता और उत्तम इलाज पहुंचाने का संकल्प

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जनऔषधि परियोजना देश के हर व्यक्ति तक सस्ता और उत्तम इलाज पहुंचाने का संकल्प है। मुझे बहुत संतोष है कि अब तक 6 हजार से अधिक जनऔषधि केंद्र पूरे देश में खुल चुके हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि इस योजना की वजह से पहले की तुलना में इलाज पर खर्च बहुत कम हो रहा है। मुझे बताया गया है कि अभी तक पूरे देश में करोड़ों गरीब और मध्यम वर्ग के साथियों को 2000-2500 करोड़ रुपए की बचत जनऔषधि केंद्रों के कारण हुई है। पीएम मोदी ने कहा कि यह एक योजना को सेलिब्रेट करने का दिवस नहीं है। यह उन लाखों लोगों से जुड़ने का एक प्रसंग है, जो इस योजना से लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कोरोना वायरस का भी जिक्र किया और कहा कि आज पूरी दुनिया नमस्ते कर रही है। हाथ मिलाने की जगह नमस्ते करने की आदत डालें।