Loading...
अभी-अभी:

रायपुरः गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर CAA के विरूद्ध भम्र फैलाने का लगाया आरोप

image

Jan 29, 2020

आशीष तिवारी - केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस समेत विपक्ष पर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भ्रम फैलाने और मुसलमानों को विरोध व दंगों के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। शाह ने साफ किया कि यह कानून किसी की नागरिकता छीनने की नहीं अपितु पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से प्रताड़ित होकर भारत आए शरणार्थी अल्पसंख्यकों हिन्दू, सिक्ख, बौध्द, जैन, पारसी व ईसाइयों को नागरिकता देने की बात कहता है। केन्द्रीय गृह मंत्री शाह मंगलवार को यहां कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में भाजपा के कार्यकर्ताओं व बुध्दिजीवियों से मुखातिब थे। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा यह कहे जाने पर कि भाजपा को पाकिस्तानी ज्यादा प्रिय हैं, शाह ने करारा पलटवार करते हुए कहा कि केजरीवाल हमें देशभक्ति मत सिखाएं। हम भारत माता की जयकारा के साथ जन्म लेने वाले लोग हैं, और उन्हें वोट बैंक की राजनीति करनी है इसलिए विपक्षी दिल्ली व उत्तरप्रदेश में हिंसा और उन्माद फैलाने का काम कर रहे हैं।

भाजपा सीएए की वास्तविकता और विपक्ष के भ्रामक प्रचार का करेगी खुलासा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेताओं को उन्होंने साफ-साफ कहा कि वे यह समझ लें कि सीएए का विरोध करके उन्हें कोई राजनीतिक फायदा नहीं होगा क्योंकि भाजपा अब घर-घर जाकर सीएए की वास्तविकता और विपक्ष के भ्रामक प्रचार के बारे में बताऐगी। कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति की और देश की रक्षा को तार-तार होने दिया। उरी सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक ने देश के स्वाभिमान जगाया। हमारी रक्षा नीति ने विश्व में भारत को घर में घुसकर मारने वाला अमेरिका व इजराइल के बाद तीसरा देश बनाया। आर्थिक नीति पर चर्चा करते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस के शासन में हमारी जो अर्थव्यवस्था दो ट्रिलियन डालर थी, वह अब तीन ट्रिलियन डालर की हो गई है और 2024 तक यह पांच ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था होगी।

हमारी विचारधारा किसी के अहित की नहीं

गृह मंत्री शाह ने तीन तलाक, राममंदिर, धारा 370 व 35-ए हटाने के सरकार के फैसले की चर्चा भी की और विपक्ष पर तंज कसा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से फिर कहा कि हमारी विचारधारा किसी के अहित की नहीं है, हमारी विचारधारा सत्य से प्रेरित है और इसी के बल पर हम भारत को पुनः विश्वगुरू के पद पर प्रतिष्ठित करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने स्वागत भाषण दिया। मंच पर भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री व सांसद सरोज पांडेय, केन्द्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह, भाजपा अजजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम व प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी मंच पर उपस्थित थे। सभी ने शाह का पुष्पहार व तीर-धनुष भेंट कर आदिवासी संस्कृति के अनुसार स्वागत किया गया।