Loading...
अभी-अभी:

कोरबाः कचरे के ढेर में पड़ी मिली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की लाखों रूपये की दवाईयां

image

Jan 29, 2020

कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाखों की दवाईयों को डिस्पोज कर कचरे के ढेर में फेंकने का मामला सामने आया है। बीएमओ से पूछने पर मीडिया से कहा कि जो छापना है छाप दो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। बता दें कि कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टोर में रखी हुई लाखों की दवाईयों को डिस्पोज कर खाली बोतलों को बाहर फेंका गया। बड़ी मात्रा में दवाईयां बाहर पड़ी हुई हैं और इन्हें गाड़ी में भरा जा रहा है, और तो और, दवाईयों की बोतलों को खाली तो किया गया, लेकिन इन्हें यहीं अस्पताल परिसर में ही गिराया गया।

मीडिया के सवाल का बीएमओ ने बेरूखी से दिया जवाब

जब मीडिया ने यहां के बीएमओ रुद्रपाल सिंह कंवर से इस विषय पर पूछा तो उन्होंने पहले कुछ भी कहने से इनकार किया। फिर कहा कि आप लोगों को जो दिखाना है छापना है कर लो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन मीडिया द्वारा दबाव बनाने पर बीएमओ ने गोलमोल जवाब दिया, कहा कि जब दवाईयां आती है, तो बॉक्स में कुछ बोतलें टूट जाती हैं, उन्ही को फेंका जा रहा है। जानकारी के अनुसार कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आये हुए मरीजों से बाहर से दवाइयों को खरीदने को कहा जाता है। शासकीय अस्पताल में इस तरह के कार्य से कहीं न कहीं चिकित्सा विभाग की बड़ी लापरवाही नजर आ रही है, जिससे शासन को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है।