Loading...
अभी-अभी:

कांकेरः होमगार्ड नगर सैनिक के जवानों ने की कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात

image

Feb 19, 2020

सुशील सलाम - कांकेर जिले के होमगार्ड नगर सैनिक के जवान आज कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे। उन्होंने बताया कि कांकेर जिले के सैनिक जो कि एक ही स्थान पर कई सालों से कार्यरत हैं, उनकी डियूटी के स्थान बदलकर दूसरे सैनिकों को मौका दिया जाना चाहिए। जवानों को कार्यालय से डीसी काटने पर पैसों की मांग की जाती है, वह बंद होना चाहिए। लाइन में पदस्थ लाइन मेजर 06 रामदयाल साहू एवं कालआउट शाखा में पदस्थ 323 रोहित साहू इन दोनों के स्थान पर नए कर्मचारी पदस्थ किया जाने की मांग कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि नगर सैनिक कांकेर जिले के अपने ही अधिकारी कर्मचारी का शोषण का शिकार हो रहे हैं और नगर सैनिकों को जिले के अंतर्गत कहीं भी ऑफिस हास्टल थाने बंगले ने डियूटी सर्टिफिकेट डीसी देकर भेजते हैं। इसी के एवज में नगर सैनिकों से 500-1000 रुपये की मांग करते हैं। पैसा नहीं देने पर लाइन मेजर रामदयाल साहू एव कालआउट में पदस्थ रोहित साहू के द्वारा धमकाया जाता है कि अगर पैसा नहीं दिए तो रायपुर प्रशासनिक डियूटी पर 02  या 4 माह के लिए भेजने की धमकी दिया जाता है।

शराब सेवन कर अपशब्दों का प्रयोग करते हैं अधिकारी

लाइन मेजर रामदयाल साहू के द्वारा गरना के समय या कोई भी समय शराब सेवन कर अपशब्दों का प्रयोग किया जाता है। जिससे परेशान होकर सभी सैनिक मानसिक रूप से प्रताड़ित रहते हैं। साथ ही उनका यह आरोप है कि उनके उच्चाधिकारियों के पास भी ये लोग इनकी शिकायत करने पहुंचे, तो उनके द्वारा यह कहा गया कि जिसके पास शिकायत करना है, कर लो। इससे यह प्रतीत होता है कि इनके अधिकारी भी पैसे की लेनदेन में शामिल होंगे। वहीँ कुछ नगर सैनिकों से मायनिग में पोस्टिंग के नाम से 10000-12000 रुपये की मांग प्रति सैनिक से हर माह लिया जाता है। इन्ही सभी समस्यों का जल्द से जल्द जाँच कर कार्यवाई करने की मांग कलेक्टर व एसपी से पीड़ित नगर सैनिकों ने किये हैं।