Loading...
अभी-अभी:

जगदलपुरः परिसीमन में त्रुटि के चलते सैकड़ों परिवार राज्य सरकार की आबादी पट्टा योजना से वंचित

image

Nov 11, 2019

आशुतोष तिवारी - राज्य सरकार द्वारा प्रदेशभर में लोगों को आबादी पट्टा देने की योजना तय की गई है। जिसके लिए सर्वे का काम भी शुरू हो चुका है, लेकिन जगदलपुर शहर के दो वार्डों के सैकड़ों वार्डवासी परिसीमन में त्रुटि के चलते शहर के राजीव गांधी वार्ड और शहीद गुंडाधुर वार्ड के सैकड़ों परिवारों को राज्य सरकार की आबादी पट्टा योजना से वंचित होना पड़ रहा है। जिसके लिए वार्डवासियों ने उनके पार्षदों के साथ परिसीमन में हुई त्रुटि को सुधार करने की मांग की है। वार्डवासियो ने बताया कि परिसीमन के डाटा में वार्ड के कुछ स्थानों में उनके निवास के पास छोटे पेड़ और झाड़ियां उल्लेखित हैं। इसी त्रुटि के वजह से यहां के वार्डवासियों को आबादी पट्टा का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

नाराज वार्डवासियों ने आबादी पट्टा की मांग को लेकर बस्तर कमिश्नर अमृत खलको को सौंपा ज्ञापन

नाराज वार्डवासियों ने आबादी पट्टा की मांग को लेकर बस्तर कमिश्नर अमृत खलको को ज्ञापन सौंपा है औऱ मांग की है कि परिसीमन में हुए त्रुटि को सुधारकर उन्हें आबादी पट्टा दिया जाये। इधर बस्तर कमिश्नर ने वार्डवासियों की मांग पर दोनों वार्डो की दोबारा पटवारी और तहसीलदार द्वारा परिसीमन कराने की बात कही है। गौरतलब है कि दोनों ही वार्ड शहर के मध्य स्थित और बकायदा इन वार्ड के लोगों द्वारा निगम को टैक्स और नल बिल का भुगतान भी किया जाता है लेकिन परिसीमन में हुई त्रुटि की वजह से करीब एक हजार से अधिक लोगों को आबादी पट्टा से वंचित कर दिया गया है। इधर वार्डवासियों ने जल्द ही त्रुटि सुधारकर आबादी पट्टा नहीं दिये जाने पर आगामी दिनों में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव का सामुहिक रूप से बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।