Loading...
अभी-अभी:

सूखे पेड़ों की अवैध कटाई, वनकर्मी हुए लापरवाह

image

Mar 4, 2019

शेख आलम- धरमजयगढ़ वनमंडल के करीब सभी रेंज के जंगलों में अवैध कटाई जारी है। बिना डर के गाँव के ग्रामीण जंगल से सूखे पेड़ों को काटकर बैलगाड़ी से दिन दहाड़े परिवहन कर रहे हैं।

मामला धरमजयगढ़ वनपरिक्षेत्र के सेमीपाली 593 R.F. का है, जहां के जंगल में बेख़ौफ़ होकर लोग सूखे पेड़ को काटकर बैलगाड़ी से परिवहन कर रहे हैं। जब इस सम्बन्ध में उनसे पूछा जाता है, तो कहते हैं संबंधित वनकर्मी से लकड़ी ले जाने के लिए हमारी बात हो गई है। ये सुन बड़ा अचरज सा लगता है कि वन के रक्षक खुद वनों का नाश करने में क्यों तुल हुए हैं। साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि अभी क्षेत्र में शादी समारोह का समय है और ईंधन की जरुरत है, इसलिए सूखी लकड़ी की जरुरत पड़ती है। जिसके लिए संबंधित कर्मचारियों से अनुमति लेकर लकड़ी ले जाते हैं। ऐसे में यह समझना बिलकुल कठिन नहीं है कि वन विभाग से सूखे पेड़ों को काटने के लिए इन्हें खुली छूट दे दी गई है।

रक्षक ही जब भक्षक बन जाये

ये बड़ी ही विडम्बना की बात है कि जिन वर्दीधारियों को वनों की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है, वही वनों को नाश करने में आमादा है। जबकि सरकार वनों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।  अनेकों योजनाएं चला रही है, तमाम सुरक्षा अपना रही है। ज्यादा से ज्यादा जंगलों में पौध रोपण कराए जा रहे हैं ताकि वनों को सहेजकर रखा जा सके। लेकिन यहाँ माजरा बिलकुल उलट है, मातहत कर्मचारी व अधिकारियों को वनों की कोई परवाह ही नहीं है।