Loading...
अभी-अभी:

बलरामपुरः अवैध रेत उत्खनन से नदी पड़ी कमज़ोर, ग्रामीणों में आक्रोश

image

Mar 27, 2019

सुनील पासवान- रामानुजगंज नगर के वार्ड क्रमांक 3 में हो रहे शासकीय निर्माण कार्य के आड़ में कनहर नदी से पोकलेन एवं जेसीबी मशीन द्वारा विगत 6 माह से ट्रक बालू का अवैध परिवहन ठेकेदार द्वारा किया जा रहा था। नदी की स्थिति ऐसी हो गई है कि नदी के 500 मीटर से अधिक क्षेत्र में 6 से 12 फीट के गड्ढे बन गए हैं, जो आने वाले बरसात के समय में जानलेवा साबित हो सकते हैं। खनिज विभाग को लगातार अवैध उत्खनन की सूचना देने के बाद भी कार्यवाही करने के नाम पर खानापूर्ति करते रहे। वहीं बड़ी संख्या में वार्डवासी मौके पर पहुंच जेसीबी से रेत उठाओ का विरोध किया। साथ ही तहसीलदार भरत कौशिक को सूचना दी। सूचना पर तत्काल तहसीलदार राजस्व अमले के साथ मौके पर पहुंचे व अवैध उत्खनन में प्रयुक्त हो रहे जेसीबी मशीन व हाईवा को जब्त कर रामानुजगंज थाने को सुपुर्द किया।   

चिंतित नगरवासियों ने कई बार खनिज विभाग बलरामपुर को किया सूचित

गौरतलब है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा वार्ड क्रमांक 3 में छात्रावास का निर्माण करीब 16 करोड़ रुपए लागत से कराया जा रहा है। उक्त कार्य विगत 6 माह से चल रहा है। इसी की आड़ ले ठेकेदार द्वारा लगातार जेसीबी एवं पोकलेन से कन्हर नदी से रेत का अवैध उत्खनन उठाव एवं परिवहन किया जा रहा है। अब तक कन्हर नदी से हजारों ट्रक रेत का उठाव हो चुका है। नदी से लगातार रेत के अवैध उत्खनन से 500 मीटर से अधिक क्षेत्र में 6 से 12 फीट के गड्ढे बन गए हैं। जिससे चिंतित नगरवासियों ने कई बार लिखित एवं मौखिक रूप से खनिज विभाग बलरामपुर को सूचित किया, परंतु विभाग 6 माह में एक बार भी कोई कार्यवाही नहीं किया।

लोगो की माने तो इसे देखने तक की जहमत नहीं उठायी खनिज विभाग ने, जिससे वार्ड वासियों में आक्रोश देखा जा रहा था। जब पुनः हर रोज की भांति सुबह से ही लगातार जेसीबी मशीन से रेत का अवैध उठाव किया जा रहा था, तब बड़ी संख्या में वार्डवासी मौके पर पहुंच अवैध उत्खनन का विरोध करने लगे एवं तहसीलदार को सूचित किया। सूचना पर तहसीलदार राजस्व अमले के साथ मौके पर पहुंचे एवं पंचनामा तैयार कर जेसीबी मशीन को जब्त कर कार्यवाही की गई।