Loading...
अभी-अभी:

बिलासपुरः प्रभारी मंत्री डीएमएफ की बैठक, बीजेपी विधायकों को भी किया गया था आमंत्रित

image

Sep 24, 2019

शैलेन्द्र पाठक - बिलासपुर में प्रभारी मंत्री डीएमएफ की बैठक ली। बैठक बीजेपी विधायकों को भी बुलाया गया था। प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बैठक के बाद मिडिया से चर्चा में कहा कि डीएमएफ के लिए सभी से प्रस्ताव मूलभूत सुविधा के साथ जरुरत पर खर्च किया जायेगा। इसके अलावा नरवा, घुरुवा, गरुवा बाड़ी योजना पर भी खर्च किया जाएगा।

एनआरसी की विभाग अभी समीक्षा कर रहा

एनआरसी लागू करने को लेकर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि इसकी विभाग अभी समीक्षा कर रहा है। इसके अलावा हनीट्रैप पर मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार नहीं करा रही है, कोई व्यक्तिगत रूप से करा रहा होगा तो उसकी जानकारी उनको नहीं है। इधर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने डीएमएफ फंड के बंदरबाट का आरोप लगाया है, लेकिन एनआरसी पर अपनी ही केंद्र सरकार के रुख स्पष्ट रूप से नहीं रख पाए, बल्कि सरकार के कदम के बाद कदम उठाने की बात कह रहे हैं। जबकि केंद्र सरकार ने एनआरसी रजिस्टर सभी राज्यों में लागू  करने की बात कही है।