Loading...
अभी-अभी:

शिवरीनारायण महोत्सव में माघी पूर्णिमा मेला के अवसर पर 166 वर-वधू बंधे परिणय सूत्र में

image

Feb 20, 2019

रवि गोयल - जांजगीर-चांपा जिले के महानदी नदी के तट में स्थित पवित्र स्थल शिवरीनारायण में आयोजित शिवरीनारायण महोत्सव एवं माघी पूर्णिमा मेला के अवसर पर आज लाल महंतदास कालेज के प्रांगण में मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 166 वर-वधू विधि-विधान एवं अपने रीति-रिवाज के अनुसार  दाम्पत्य सूत्र में बंधे राज्य के महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया ने मुख्य अतिथि की आसंदी से दाम्पत्य सूत्र में बंधे नव-दम्पत्तियों को उनकी स्वस्थ एवं सुखद गृहस्थ की शुभकामनाएं दी।

बाल विकास मंत्री भेड़िया ने किया संबोधन

महिला एवं बाल विकास मंत्री भेड़िया ने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना से बीपीएल परिवार की बेटियों का सम्मानजनक ढंग से विवाह संपन्न कराया जा रहा है इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने आगामी वित्तीय वर्ष से योजना के तहत मिलने वाले 15 हजार रूपये की राशि को बढ़ाकर अब 25 हजार रूपये कर दी गई है यह सरकार की महत्वपूर्ण योजना है।

गरीब परिवारों की शादी का जिम्मा लिया राज्य शासन ने

उन्होंने कहा कि अब गरीब परिवारों के मुखिया को शादी-विवाह में खर्च होने वाले राशि के लिए भटकना नहीं पड़ेगा इस राशि से गरीब परिवारों के प्रत्येक शादी योग्य बेटियों की हाथ पीले होंगे इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने दाम्पत्य सूत्र में बंधे वर-वधूओं को उपहार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। वही दिव्यांग वर-वधू को समाज कल्याण विभाग की दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत एक लाख रूपये का चेक प्रदान कर शुभकामनाएं दी।