Loading...
अभी-अभी:

भारतीय मौसम समिति द्वारा कॉलेज में आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम

image

Mar 13, 2020

रायपुरः भारतीय मौसम समिति रायपुर चैप्टर ने गुरुवार को कॉलेज ऑफ़ टीचर एजुकेशन शंकर नगर में मौसम की घटनाएं और उसका कृषि, जल प्रबंधन और मानव स्वास्थ्य पर प्रभाव विषय पर एक जागरुकता कार्यक्रम किया। विशेषज्ञों ने जागरुकता कार्यक्रम में बीएड और एमएड कर रहे 350 छात्र-छात्राओं और प्रोफेसर सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को महत्वपूर्ण जानकारियां दी। एचएके सिंह निर्देशक और सोसायटी के चेयरमैन ने जागरुकता विवरण प्रस्तुत किया।

मौसम की घटनाओं का मानव जीवन पर प्रभाव और उसके कारण पर जानकारी

एनएस मेहता मौसम वैज्ञानिक मौसम केंद्र रायपुर ने मौसम का पूर्वानुमान और विभिन्न प्रकार के चेतावनी के बारे में बताया। एचपी चंद्रा मौसम वैज्ञानिक ने चरम मौसम की घटनाओं का मानव जीवन के अलग-अलग क्रियाकलाप पर प्रभाव और उसके कारण पर जानकारी दी। जयंत दास वरिष्ठ अभियंता, डाटा सेंटर सिंचाई विभाग ने पानी की उपयोगिता, उसके महत्व, संरक्षण पर संक्षिप्त किंतु सार पूर्ण उद्बोधन दिया। डॉ.अनिल चंद्रा एसोसिएट प्रोफेसर शासकीय मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव ने चरम मौसम की घटना से होने वाली बीमारियों संक्रमण होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।