Loading...
अभी-अभी:

सक्ती रेलवे स्टेशन पर दिखी लापरवाही, फुटओवर ब्रिज का कार्य यात्रियों के लिए बना सरदर्द

image

Mar 13, 2020

रवि गोयल : सक्ती में रेलवे प्रशासन की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल सक्ती रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज का मरम्मत काम पिछले 2 हफ्ते से किया जा रहा था, जिसके चलते फुटओवर ब्रिज को बंद कर दिया गया था। जिसके कारण यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए जान हथेली पर रखकर रेल लाइन पार करना पड़ रहा था। 

9 तारीख तक पूरा होना था मरम्मत कार्य
रेलवे विभाग ने दावा किया था कि 9 तारीख तक एफओबी का मरम्मत कार्य पूरा कर लिया जाएगा लेकिन ठेकेदार और रेलवे विभाग के अधिकारी जो मौके पर कार्य करवा रहे थे। आधा अधूरा कार्य छोड़कर चले गए हैं। जब स्वराज एक्सप्रेस की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि फुटओवर ब्रिज पर लगे पत्थर हिल रहे हैं। फुटओवर ब्रिज का इस्तेमाल करते यात्री कई बार अनबैलेंस होकर गिर जा रहे थे। 

यात्रियों को सता रहा दुर्घटना का डर
जब स्वराज एक्सप्रेस की टीम ने कुछ यात्रियों से बात की तो उनका कहना था कि पहले फुटओवर ब्रिज को बंद कर दिया गया था जिसके चलते जान जोखिम में डालकर रेल लाइन पार कर रहे थे। अब आधे अधूरे फुटओवर को पार करते हुए दुर्घटना का डर सता रहा है। जब इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों से बात की तो फिर से उनका गैर जिम्मेदाराना जवाब सामने आया। उनका कहना था कि जल्द ही फुटओवर ब्रिज का काम पूरा कर लिया जाएगा।