Loading...
अभी-अभी:

जगदलपुरः लगातार बारिश से इंद्रावती नदी पहुंची उफान पर

image

Jul 31, 2019

आशुतोष तिवारी- 3 दिन पहले से लगातार बस्तर में बारिश हो रही है और इस बारिश से इंद्रावती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से काफी ऊंचा हो गया है। हर साल जब भी बाढ़ आती है, जो आलम होता है वही आलम फिर देखने को मिला। गणपति रिसोर्ट का एक फ्लोर पानी से डूब गया है। 3 दिन पूर्व तक बस्तर वासी जिस मानसून का इंतजार कर रहे थे अब वह मानसून आफत की बारिश लेकर पहुंचा है। लगातार बीते 3 दिनों से हो रही बारिश से पूरा बस्तर पानी पानी हो गया है।

गणपति रिसोर्ट में फंसे 49 लोगों को एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला

एक समय जो इंद्रावती नदी सूखने के कगार पर आ गई थी। अब अपने पूरे उफान पर है और खतरे के निशान से काफी ऊपर इंद्रावती नदी का जलस्तर आ गया है। जिससे नदी के तटीय क्षेत्र से लगे सभी मोहल्लों में पानी भर गया है। जिसको देखते हुए प्रशासन ने राहत शिविर लगाकर सभी बाढ़ पीड़ितों को उन राहत शिविरों में शिफ्ट कर दिया है। गणपति रिसोर्ट जिसमें पानी भरने से 49 लोग फंस गए थे, उन सभी 49 लोगों को एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाल लिया है। साथ ही नगरनार पंप हाउस के पास में अचानक जल स्तर बढ़ने से 6 ग्रामीणों के फंसने की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम को नगरनार भेज दिया गया है। लगातार तीसरे दिन भी बारिश ने बस्तर में अपना कहर बरसाना जारी रखा है। लगातार हो रही बारिश से बस्तरवासियों के जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और एक बार फिर शहर जलमग्न हो गया है।